मनेर। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत मई माह के तृतीय शनिवार को वज्रपात (ठनका) एवं चक्रवाती तुफ़ान /आंधी से खतरे जैसी आपदा से बचाव के लिए बालिका उच्च विद्यालय मनेर के नोडल शिक्षक मनीष कुमार शर्मा तथा शिक्षिका रोशन वर्मा ने बच्चों को आपदा से जुड़ी सावधानियां और खतरों से बचाओ की जानकारियां दी।
साथ ही अन्य शिक्षिका रूमा, सुधाकर सुधा कुमारी, सुष्मिता कुमारी, संजीव सिंह ने कौशल विकास एवं प्रशिक्षण तथा माकड्रिल का बच्चों अभ्यास कराया। बच्चों को बताया गया कि वज्रपात (ठनका) एवं चक्रवाती तुफ़ान /आंधी से खतरे जैसी आपदा के पूर्व क्या तैयारियां करनी चाहिए।
इसके दौरान हमें क्या सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए एवं इसके बाद हमें कौन-कौन से उपाय एवं सावधानियां बरतनी चाहिए। वर्ग 9वीं व 10वीं के काफी बच्चों ने बढ़ चढ़कर मॉकड्रिल को प्रस्तुत किया। छात्राओं में खुशी, रुकसार, सुप्रिया, दिव्या, साक्षी, अनुष्का, रितिका, खुशबू, जिया, चांदनी, ऋतु, अंशु, अनामिका सहित अन्य उपस्थित रहीं।

