युवक के गुप्तांग क्षतिग्रस्त मामले में तीन गिरफ्तार, एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

डुमरांव. शनिवार की शाम एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने प्रेसवार्ता कर चतुरसाल गंज मुहल्ला में एक लड़का का गुप्तांग क्षतिग्रस्त करने के मामले उद्भेदन किया. एसडीपीओ ने कहां कि स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि थाना अंतर्गत चतुरसाल गंज मुहल्ला में एक लड़का का गुप्तांग क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.
सूचना मिलने के उपरांत एसडीपीओ द्वारा वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए त्वरीत कार्रवाई करने को लेकर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अनीषा राणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित किया गया. जिसमें डुमरांव थाना के पुलिस पदाधिकारी/ डीआईयू एवं सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा तो घायल अनील कुमार पिता भरत गोड़ प्रतापसागर थाना नया भोजपुर ओपी को तत्काल ईलाज हेतु उनके परिजनों द्वारा निजी अस्पताल बीके ग्लोबल बक्सर में भेजा गया.
घायल के परिजनों से प्राप्त सूचना के आलोक में गठित टीम द्वारा चतुरशालगंज से तीन आरोपितों को आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना लाया गया एवं आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. लड़की के अलावा लड़की का भाई ओम प्रकाश उर्फ बंगाली, जितेन्द्र कुमार दोनों पिता तारकेश्वर प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे कार्रवाई में लगी है. दोनों युवक लड़की के भाई है. गठित टीम में हरेश कुमार, सुनिल कुमार, सोनम कुमारी, डीआईयू टीम, पदमा कुमारी सहित सशस्त्र बल शामिल रहें.