डुमरांव. थाना परिसर में गुरुवार को प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अनिशा राणा के नेतृत्व में आगामी सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं सरस्वती पूजा समिति के आयोजनकर्ता उपस्थित रहें. बैठक में थानाध्यक्ष ने आगामी सरस्वती पूजा को लेकर जिला प्रशासन के तरफ से जारी दिशा निर्देश को लेकर बैठक में सभी लोगों को बताया गया.
सरस्वती पूजा के दौरान कोई हुए रंग ना हो और जुलूस के साथ-साथ डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा सरस्वती पूजा को लेकर पूजा समिति को मूर्ति बैठने को लेकर लाइसेंस लेना होगा. मौके पर थाना के संजीत कुमार शर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता, उपचेयरमैन विकास ठाकुर, वार्ड पार्षद मदन चौबे, अमर कुमार, धीरेंद्र कुमार निराला, विजय कुमार उर्फ छोटू, स्वयं शक्ति के धीरज मिश्रा, अभिषेक कुमार सहित अन्य उपस्थित रहें.
