सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम में सांप-बिच्छू से बचाव की जानकारी दी गई

मुजफ्फरपुर, सकरा। सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सबहा तेली टोला में शनिवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक cum टी.एफ.एम सदस्य ज्ञान प्रिय ने बच्चों और ग्रामीणों को बरसात के मौसम में सांप-बिच्छू के दंश से बचाव संबंधी जानकारी दी। कार्यक्रम में शिक्षक राजेश कुमार गुप्ता, रेखा कुमारी और प्रतिभा कुमारी भी उपस्थित रहे।
ज्ञान प्रिय ने बताया कि बरसात के समय सांप और बिच्छू अक्सर घरों, खेतों और झाड़ियों में दिखाई देते हैं। ऐसे में लोगों को सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि घर और आसपास की जगह पर सफाई रखना सबसे अहम है। झाड़-झंखाड़, घास और पत्थरों के ढेर सांप-बिच्छू के छिपने का स्थान होते हैं, इसलिए उन्हें नियमित साफ करते रहना चाहिए।
उन्होंने बच्चों और ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि रात में बाहर निकलते समय मशाल या टॉर्च का उपयोग करें और हमेशा जूते-चप्पल पहनकर ही चलें। खेतों और बगीचों में काम करते समय पूरी बाजू के कपड़े और ऊँचे जूते पहनना चाहिए।
बचाव के मुख्य उपाय
घर और आसपास सफाई रखें, झाड़-झंखाड़ और पत्थरों के ढेर न छोड़ें।
बाहर निकलते समय सुरक्षित कपड़े पहनें, विशेषकर बरसात के दिनों में।
रात में टॉर्च या मशाल का इस्तेमाल करें।
सांप या बिच्छू दिखने पर दूरी बनाए रखें, कभी भी छेड़ने की कोशिश न करें।
प्रधानाध्यापक ने कहा कि यदि किसी को सांप या बिच्छू काट ले, तो घबराएं नहीं, शांत रहें और प्रभावित अंग को स्थिर रखें। तुरंत नजदीकी डॉक्टर या अस्पताल पहुंचना सबसे जरूरी है।
विद्यालय परिवार ने बताया कि इस तरह के सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम बच्चों और ग्रामीणों को जागरूक बनाने में मददगार साबित हो रहे हैं। इससे लोग आपात स्थिति में सही समय पर सही कदम उठा सकेंगे और अनहोनी से बचाव संभव होगा।