राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में शामिल होने के लिए बक्सर से दल रवाना

बक्सर. राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2024 का आयोजन पटना में 31 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक रविंद्र भवन वीर चंद्र पटेल, पटना में आयोजित होगा। जिसमें राज्य के प्रत्येक जिले से युवा एवं युवतियां विभिन्न क्लबो से भाग ले रही है।
बक्सर जिले से डा. संजय कुमार सिंह नेहरू युवा विकास समिति, डुमरांव के सचिव सह भूगोल व्याख्याता, इंटर कालेज के निर्देशन में कविता लेखन में रिशु कुमार गुप्ता तथा सोनम कुमारी, पेंटिंग में प्रशांत कुमार, निखिल तिवारी, फोटोग्राफी में प्रार्थना कुमारी तथा शिवानी कुमारी,
भाषण में डुमरांव से नूरी कुमारी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुभद्रा कुमारी, किरण सोनी, खुशी कुमारी, ज्योति तिवारी, लक्ष्मी कुमारी, खुशी कुमारी, रागिनी कुमारी, समीक्षा कुमारी, अमीषा कुमारी तथा संगीता कुमारी अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे।
यह सभी लोग बक्सर जिला से अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत कर राष्ट्रीय स्तर पर जाएगी. सभी को नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी विदा किया तथा अपनी शुभकामनाएं दिए। उपस्थित कर्मियों ने बताया कि बक्सर जिला का नाम आप सभी के हाथों में हैं, आप सभी लोग राज्य स्तर पर चुनकर राष्ट्रीय स्तर पर जाए।