BREAKING NEWS
प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्नशिक्षा और लेखन में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षिका नीलम कुमारी को मानद डॉक्टरेट की उपाधिडी.के. कॉलेज में लोकतंत्र, समाज और मीडिया की नैतिकता पर एकदिवसीय परिचर्चाछुट्टियों में भी जारी रही ऑनलाइन पढ़ाई : प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी की पहल से बच्चों की सीख नहीं हुई बाधितजिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग की मासिक ई-पत्रिका ‘बोधिका’ के प्रवेशांक का किया विमोचनविधान परिषद सभागार में धूमधाम से मनाई गई लुईस ब्रेल की 217वीं जयंतीठंड में नन्हें बच्चों को मिली राहत, विद्यालय परिवार ने बांटी ऊनी टोपी और मोजेसंस्कार, संस्कृति व भावनाओं पर केंद्रित एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजनराज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2025 में रोहतास का परचम, वक्तृता में प्रथम स्थानगहमर में जुटे देशभर के साहित्यकार व कला प्रेमी, 11वें गोपालराम गहमरी साहित्य व कला महोत्सव का भव्य शुभारंभएनसीईआरटी के विशेष प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में सीतामढ़ी जिले की तीन शिक्षिकाओं का चयन, 21 दिनों तक चलेगा प्रशिक्षणबापू टावर में सृजन की आवाज़ : सीतामढ़ी के शिक्षकों की लेखनी को मिला राज्यस्तरीय मंच, “सृजन संवाद” में हुआ अम्मा का लोकार्पणमुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण योजना के तहत विद्यार्थियों ने किया मंदार पर्वत का शैक्षणिक भ्रमणबापू टावर पटना में अम्मा, जानकी की डायरी व शिक्षकों की कलम से का लोकार्पण सह सृजन संवाद आयोजितमधुबनी की शिक्षिका संगीता कुमारी को मिला मगध गौरव सम्मान 2025
No menu items available
BREAKING
प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्नशिक्षा और लेखन में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षिका नीलम कुमारी को मानद डॉक्टरेट की उपाधिडी.के. कॉलेज में लोकतंत्र, समाज और मीडिया की नैतिकता पर एकदिवसीय परिचर्चाछुट्टियों में भी जारी रही ऑनलाइन पढ़ाई : प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी की पहल से बच्चों की सीख नहीं हुई बाधितजिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग की मासिक ई-पत्रिका ‘बोधिका’ के प्रवेशांक का किया विमोचनविधान परिषद सभागार में धूमधाम से मनाई गई लुईस ब्रेल की 217वीं जयंतीठंड में नन्हें बच्चों को मिली राहत, विद्यालय परिवार ने बांटी ऊनी टोपी और मोजेसंस्कार, संस्कृति व भावनाओं पर केंद्रित एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजनराज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2025 में रोहतास का परचम, वक्तृता में प्रथम स्थानगहमर में जुटे देशभर के साहित्यकार व कला प्रेमी, 11वें गोपालराम गहमरी साहित्य व कला महोत्सव का भव्य शुभारंभएनसीईआरटी के विशेष प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में सीतामढ़ी जिले की तीन शिक्षिकाओं का चयन, 21 दिनों तक चलेगा प्रशिक्षणबापू टावर में सृजन की आवाज़ : सीतामढ़ी के शिक्षकों की लेखनी को मिला राज्यस्तरीय मंच, “सृजन संवाद” में हुआ अम्मा का लोकार्पण

सभी मेन्यू देखें

Select City

लेटेस्ट अपडेट्स

प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
21 hours ago
शिक्षा और लेखन में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षिका नीलम कुमारी को मानद डॉक्टरेट की उपाधि
1 day ago
डी.के. कॉलेज में लोकतंत्र, समाज और मीडिया की नैतिकता पर एकदिवसीय परिचर्चा
2 days ago
छुट्टियों में भी जारी रही ऑनलाइन पढ़ाई : प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी की पहल से बच्चों की सीख नहीं हुई बाधित
3 days ago
जिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग की मासिक ई-पत्रिका ‘बोधिका’ के प्रवेशांक का किया विमोचन
4 days ago
Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवानगर औद्योगिक क्षेत्र का किया भ्रमण, सेज को लेकर दिए तेज विकास के निर्देश

औद्योगिक विकास को गति देकर अधिक से अधिक रोजगार सृजन पर दिया विशेष जोर, पेप्सी और इथेनॉल प्लांट सहित कई...

औद्योगिक विकास को गति देकर अधिक से अधिक रोजगार सृजन पर दिया विशेष जोर, पेप्सी और इथेनॉल प्लांट सहित कई इकाइयों का किया निरीक्षण

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को विशेष आर्थिक जोन (सेज) के रूप में विकसित किए जा रहे बक्सर जिले के नवानगर औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में संचालित प्रमुख औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया और औद्योगिक विकास को और गति देकर अधिक से अधिक रोजगार सृजन करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण क्रम में मुख्यमंत्री ने वरुण वेबरेज लिमिटेड, बक्सर स्थित पेप्सीको बॉटलिंग प्लांट एवं ड्रिंकिंग वाटर प्लांट का जायजा लिया। उन्होंने यहां स्थापित क्वालिटी इंश्योरेंस लैब सहित उत्पादन प्रक्रिया का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि इस प्लांट में पेप्सी, माउंटेन ड्यू, सेवन अप, स्लाइस, स्टिंग, निंबुज और फीज जैसे शीतल पेय का उत्पादन किया जा रहा है।

वरुण वेबरेज लिमिटेड के कार्यालय में मुख्यमंत्री को प्रजेंटेशन के माध्यम से नवानगर औद्योगिक क्षेत्र की भूमि, संचालित इकाइयों, निवेश, बाजार की उपलब्धता, रोजगार और सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने भारत प्लस इथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड का निरीक्षण किया, जहां उन्हें प्लांट में उपलब्ध भूमि, कर्मचारियों की संख्या, निवेश और बाजार की स्थिति से अवगत कराया गया।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने एसएलएमजी वेबरेज लिमिटेड के कोका-कोला प्लांट एवं वाटर बॉटलिंग यूनिट का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने शीतल पेय निर्माण प्रक्रिया, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, माइक्रो लैब और प्रयोगशाला का मुआयना किया।

मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित लगभग 125 एकड़ क्षेत्र में विकसित किए जा रहे नवानगर विशेष आर्थिक जोन का भी जायजा लिया। उन्होंने सड़क, बिजली, जल निकासी जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को तेजी से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नवानगर को एक बड़े औद्योगिक केंद्र (इंडस्ट्रियल हब) के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे बिहार को निवेश और रोजगार दोनों में बड़ा लाभ मिलेगा।

ज्ञात हो कि बक्सर जिले में बक्सर, नवानगर और डुमरांव—तीन औद्योगिक क्षेत्र हैं। नवानगर औद्योगिक क्षेत्र का कुल रकबा 439.68 एकड़ है, जिसमें से 337.07 एकड़ भूमि आवंटित की जा चुकी है। यहां डेडीकेटेड बिजली फीडर, वर्षा जल व औद्योगिक अपशिष्ट निकासी, सोलर स्ट्रीट लाइट, कामकाजी महिला छात्रावास और 24 घंटे सुरक्षा जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। नवानगर को बिहार का दूसरा विशेष आर्थिक जोन बनाने के लिए 126.51 एकड़ भूमि चिह्नित की गई है, जिसे 19 अक्टूबर 2024 को भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय से मान्यता मिल चुकी है।

निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने हवाई मार्ग से लौटते समय बक्सर में बने गंगा पुल का भी हवाई सर्वेक्षण किया। इस पुल से बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच आवागमन के साथ-साथ व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को नया बल मिलेगा।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, विधायक श्री संतोष कुमार निराला, विधायक श्री राहुल कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, उद्योग विभाग के सचिव श्री कुंदन कुमार, आयुक्त श्री अनिमेश पराशर, डीआईजी श्री सत्य प्रकाश, जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री शुभम आर्य सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

न्यूज़ डेस्क

Author at DUMRAON NEWS EXPRESS

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top