बक्सर। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत बक्सर जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों — 199-ब्रह्मपुर, 200-बक्सर, 201-डुमरांव एवं 202-राजपुर (अ०जा०) — में मतगणना की तिथि 14 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। इस अवसर पर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
निर्वाचन क्षेत्रवार प्रेक्षकों का विवरण इस प्रकार है —
200 बक्सर: विकास गुप्ता (IAS), मोबाइल नंबर – 779833177, ईमेल – Observerbuxar200@gmail.com, आवासन स्थल – कमरा संख्या 03, प्रथम तल, जिला अतिथि गृह बक्सर।
202 राजपुर (अ०जा०): के. विवेकानंदन (IAS), मोबाइल नंबर – 9065330137, ईमेल – gobsv.rajpur202@gmail.com, आवासन स्थल – कमरा संख्या 04, प्रथम तल, जिला अतिथि गृह बक्सर।
201 डुमरांव: एन. ए. गुंडे (IAS), मोबाइल नंबर – 8757330137, ईमेल – Observerdumroan201@gmail.com, आवासन स्थल – कमरा संख्या 05, प्रथम तल, जिला अतिथि गृह बक्सर।
199 ब्रह्मपुर: प्रभजोत सिंह (IAS), मोबाइल नंबर – 7779986919, ईमेल – Observer199br@gmail.com, आवासन स्थल – कमरा संख्या 06, प्रथम तल, जिला अतिथि गृह बक्सर।
प्रेक्षकों से मिलने का समय पूर्वाह्न 10:30 बजे से 11:30 बजे तक जिला अतिथि गृह बक्सर में निर्धारित किया गया है। निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी किसी भी शिकायत या आवश्यक सूचना के लिए संबंधित मतगणना प्रेक्षक से उनके मोबाइल नंबर पर या निर्धारित समय व स्थल पर संपर्क किया जा सकता है।