बक्सर। सामान्य प्रेक्षक प्रभजोत सिंह (IAS), ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र द्वारा बक्सर बाजार समिति परिसर में स्थापित स्ट्रॉन्ग रूम एवं मतगणना हॉल का विस्तृत निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक श्री सिंह ने स्ट्रॉन्ग रूम की भौतिक संरचना, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, प्रवेश नियंत्रण प्रणाली, विद्युत आपूर्ति एवं प्रकाश व्यवस्था आदि का गहन अवलोकन किया। उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम में लागू तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया तथा सुरक्षा बलों की तैनाती, ड्यूटी चार्ट एवं निगरानी व्यवस्था की समीक्षा की।
इसके उपरांत श्री प्रभजोत सिंह (IAS) ने मतगणना हॉल का भी निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने काउंटिंग टेबल्स की संख्या एवं विन्यास, सीसीटीवी कवरेज, बैरिकेडिंग, संचार सुविधा, मीडिया गैलरी तथा अवलोकन कक्ष की स्थिति का जायज़ा लिया।
प्रेक्षक महोदय ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी प्रवेश द्वारों पर पास आधारित प्रवेश नियंत्रण प्रणाली लागू की जाए।
• सीसीटीवी मॉनिटरिंग और 24×7 सुरक्षा गश्ती व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मतगणना दिवस से पूर्व सभी तकनीकी एवं लॉजिस्टिक तैयारियाँ पूर्ण कर ली जाएँ। मतगणना के दौरान पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के समय अंचल अधिकारी, संबंधित नोडल पदाधिकारीगण, अभियंता, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं सुरक्षा बलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
निरीक्षण के उपरांत सामान्य प्रेक्षक श्री प्रभजोत सिंह (IAS) ने संपूर्ण व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बक्सर जिले में निर्वाचन तैयारियाँ संतोषजनक हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं तत्परता सुनिश्चित की जाए।