बक्सर। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी को लेकर बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बक्सर, डॉ विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में विभिन्न कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक बक्सर, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
बैठक में प्रत्येक कोषांग की भूमिका एवं दायित्व एवं प्रगति की समीक्षा की गई तथा समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी कोषांग आपसी समन्वय स्थापित कर निर्वाचन की तैयारी को सुव्यवस्थित, निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने की दिशा में कार्य करें।
बैठक में जिन प्रमुख कोषांगों की समीक्षा की गई, उनमें शामिल हैं :-
आदर्श आचार संहिता कोषांग:– आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की निगरानी।
प्रशिक्षण कोषांग:– मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिलाना एवं सामग्री उपलब्ध कराना।
SVEEP (मतदाता जागरूकता) कोषांग:– जागरूकता अभियान एवं विशेष कार्यक्रमों का आयोजन।
कानून-व्यवस्था एवं Vulnerability Mapping कोषांग:– संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान, जोखिम मूल्यांकन एवं विशेष सुरक्षा उपाय।
सुरक्षा कोषांग:– केंद्रीय अर्धसैनिक बल एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति तथा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना।
संचार एवं आई.टी. कोषांग:– सी-विजिल, ई.वी.एम., वी.वी.पैट तथा आई.टी. सिस्टम का संचालन।
परिवहन कोषांग:– मतदान दलों एवं सामग्री के आवागमन हेतु वाहन की व्यवस्था।
सामग्री वितरण एवं संकलन कोषांग:– निर्वाचन सामग्रियों का सुरक्षित वितरण एवं संकलन।
मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी कोषांग (MCMC):– मीडिया/सोशल मीडिया निगरानी एवं प्रमाणीकरण।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने कार्यों को समयसीमा के भीतर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करें, साथ ही किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें।
उन्होंने कहा कि “निर्वाचन कार्य एक संवैधानिक जिम्मेदारी है। निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी कोषांग समन्वित प्रयास से इस जिम्मेदारी का निर्वहन करें।”
पुलिस अधीक्षक ने कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा की तैयारियों की जानकारी दी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उप निर्वाचन पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र की स्थिति पर प्रकाश डाला और कोषांगों से अपेक्षित सहयोग की जानकारी दी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बक्सर ने यह भी स्पष्ट किया कि निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि जिले में चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।