भागलपुर (नाथनगर)। मध्य विद्यालय रसीदपुर दियारा में बाढ़ का पानी उतरने के बाद विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान और पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के विशिष्ट शिक्षक दिलीप कुमार रजक के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने मिलकर पूरे विद्यालय परिसर की सफाई की और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए।
बाढ़ के कारण विद्यालय लंबे समय तक जलमग्न रहा, जिससे परिसर में गंदगी और कीचड़ जमा हो गई थी। जैसे ही पानी उतरना शुरू हुआ, विद्यालय परिवार ने परिसर को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने की जिम्मेदारी स्वयं संभाली। शिक्षक और विद्यार्थी झाड़ू, बेलचा, बाल्टी लेकर विद्यालय के चारों ओर फैले कीचड़ और गंदगी को साफ करते दिखाई दिए। इस दौरान सभी ने एकजुट होकर यह संदेश दिया कि स्वच्छता ही स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण का आधार है।
प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार रजक ने बताया कि विद्यालय केवल पढ़ाई का स्थान नहीं बल्कि विद्यार्थियों में जिम्मेदारी और सामाजिक चेतना का विकास करने का केंद्र भी है। उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाएं हमें एकजुटता और सहयोग की सीख देती हैं। इस अवसर पर बच्चों ने नीम, आम, अमरूद, पीपल, गुलमोहर सहित कई फलदार और छायादार वृक्ष लगाए।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने छात्रों को पेड़ों के महत्व के बारे में बताया और उन्हें अपने लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करने की शपथ दिलाई। छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और विद्यालय को स्वच्छ एवं हराभरा बनाने का संकल्प लिया।
इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से संगीता कुमारी, रेखा देवी, रामनारायण सिंह, सुनील कुमार, राजीव कुमार, प्रियंका कुमारी आदि शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिलीप कुमार रजक ने किया और कहा कि स्वच्छता और हरियाली के इस प्रयास को निरंतर जारी रखा जाएगा ताकि विद्यालय परिसर सुंदर, स्वच्छ और प्रेरणादायक बन सके। मौके पर शिक्षिका मेघा कुमारी, रितु कुमारी अनुपम कुमारी सत्यम कुमार, सुमन कुमार की सराहनीय भूमिका रही।
