डुमरांव। सोमवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान के साथ-साथ पोषण रैली का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) शबाना कस्फी ने की। इस अवसर पर प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविकाएँ, सहायिकाएँ, महिला पर्यवेक्षिकाएँ प्रतिभा यादव, पुनम कुमारी, मालती देवी एवं प्रखंड समन्वयक अंशु कुमारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएँ उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत मतदाता जागरूकता संदेशों के साथ हुई। सीडीपीओ शबाना कस्फी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान करना आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से अपील की कि वे अपने परिवार व समाज में मतदान के महत्व को समझाएं और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें।
इसके पश्चात पोषण माह के तहत पोषण रैली निकाली गई। रैली में सेविकाओं ने “सुपोषित भारत – सशक्त भारत” तथा “स्वस्थ मां, स्वस्थ बच्चा” जैसे नारों के माध्यम से लोगों को पोषण के महत्व से अवगत कराया। रैली के दौरान संतुलित आहार, स्वच्छता, टीकाकरण और बाल स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर जनजागरूकता फैलाई गई।
रैली के उपरांत सभी प्रतिभागियों ने पोषण शपथ ली और कुपोषण मुक्त समाज निर्माण का संकल्प लिया। कार्यक्रम परिसर में आकर्षक रंगोली भी बनाई गई, जिसमें पोषण और मतदान से संबंधित संदेशों को रचनात्मक रूप में प्रदर्शित किया गया।
महिला पर्यवेक्षिका प्रतिभा यादव, पुनम कुमारी, मालती देवी और प्रखंड समन्वयक अंशु कुमारी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सीडीपीओ शबाना कस्फी ने कहा कि “पोषण और मतदाता जागरूकता दोनों ही समाज के विकास की नींव हैं। ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक परिवर्तन और महिला सशक्तिकरण का प्रतीक हैं।”



