बक्सरबिहार

पत्रकार विवेक कुमार सिन्हा की 13वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कई लोगों ने किया रक्तदान, 14 अप्रैल को दिव्यांग बच्चों के लिए अन्नपूर्णा का आयोजन

बक्सर। पत्रकार विवेक कुमार सिन्हा की 13वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को विवेक कुमार सिन्हा स्मृति संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के सचिव और विवेक सिन्हा के बड़े भाई विनय कुमार सिन्हा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विवेक की स्मृति में सामाजिक कार्यों का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि रक्तदान कार्यक्रम के बाद 14 अप्रैल को नई बाजार स्थित मुखबधिर (दिव्यांग) विद्यालय में “अन्नपूर्णा” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान दिव्यांग बच्चों को भोजन कराया जाएगा और संस्था की ओर से उन्हें शिक्षण सामग्री भी वितरित की जाएगी।

रक्तदान शिविर में हिस्सा लेने वालों में विमल कुमार सिंह, उज्ज्वल सिन्हा, प्रकाश कुमार, अधिवक्ता कुमार मानवेन्द्र (डिप्टी एल.ए.डी.एस.), अधिवक्ता शुभम कुमार, मनीष कुमार और अभिमन्यु सिंह शामिल रहे। अधिवक्ता कुमार मानवेन्द्र ने विवेक कुमार सिन्हा को याद करते हुए कहा कि वे एक जुझारू पत्रकार, योग्य अधिवक्ता और समर्पित शिक्षक थे। उन्होंने सदैव सच की लड़ाई लड़ी और पत्रकारिता के मूल्यों को कायम रखा।

कार्यक्रम के दौरान सुशिल सिन्हा, धीरज कुमार, धर्मेंद्र यादव, अर्जुन कुमार, पप्पु कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में स्मृति संस्थान की सक्रिय भूमिका रही और सभी प्रतिभागियों ने विवेक कुमार की स्मृतियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *