डुमरांव. आचार संहिता के अनुपालन को लेकर क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में रेलवे स्टेशन दुर्गा मंदिर के समीप एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी और प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाअध्यक्ष अनीशा राणा के नेतृत्व में चलाए गए दो पहिया वाहन जांच में 1 लाख 4 हजार 500 पांच रुपयों का जुर्माना वसूला गया है. इस कारवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
एसडीपीओ ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसको लेकर क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के साथ ही आचार संहिता के नियमों का पालन भी कराया जा रहा है. उन्होंने कहां कि मतगणना समाप्त होने तक दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 में प्रदत्त शक्तियों के अनुसार किसी भी व्यक्ति द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो कानूनी कारवाई की जाएगी.
आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को क्षेत्र में असामजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. इसी क्रम में क्षेत्र में प्रतिदिन जांच अभियान चलाया जा रहा है. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार को शाम और सोमवार को वाहन जांच हुआ, जिसमें रविवार को 92,500 और इसके अलावे सोमवार को 12 हजार जुर्माना वसूला गया.