पटना में आयोजित टीएलएम मेले में शिक्षिका संगीता कुमारी की प्रस्तुति बनी आकर्षण का केंद्र

पटना। शिक्षा विभाग द्वारा राजधानी पटना में आयोजित दो दिवसीय टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) मेले में उत्क्रमित उच्च विद्यालय मलमल, कलुआही, मधुबनी की शिक्षिका संगीता कुमारी ने अंग्रेजी विषय पर आधारित टीएलएम प्रस्तुत कर सबका ध्यान आकर्षित किया। यह मेला शिक्षकों के नवाचार, रचनात्मकता और शिक्षण विधियों में सुधार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
संगीता कुमारी द्वारा प्रस्तुत टीएलएम में अंग्रेजी भाषा को सरल और रोचक तरीके से समझाने की विशेष विधि को दिखाया गया। उनके द्वारा तैयार सामग्री में दृश्यात्मक चार्ट, इंटरेक्टिव कार्ड्स, शब्द-खेल, वाचन-पठन की गतिविधियाँ तथा छात्रों की भागीदारी को बढ़ाने वाले साधनों का समावेश किया गया था। उन्होंने अपने मॉडल में ग्राम्य परिवेश को ध्यान में रखते हुए ऐसी तकनीकें विकसित कीं, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के छात्र भी अंग्रेजी जैसे विषय को आत्मीयता से समझ सकें।
टीएलएम की इस प्रस्तुति को शिक्षकों, अधिकारियों और आगंतुकों ने खूब सराहा। संगीता कुमारी ने बताया कि उनका उद्देश्य छात्रों को अंग्रेजी भाषा से डर को दूर कर, उसमें आत्मविश्वास पैदा करना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा को केवल किताबों तक सीमित नहीं किया जा सकता, बल्कि उसे रुचिकर और जीवन से जुड़ा बनाना आवश्यक है।
इस मेले में राज्य भर से आए शिक्षकों ने विभिन्न विषयों पर अपने टीएलएम प्रस्तुत किए। लेकिन संगीता कुमारी की प्रस्तुति ने अपनी नवोन्मेषी शैली और छात्र-केंद्रित दृष्टिकोण से विशिष्ट पहचान बनाई। शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने भी उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने में सहायक सिद्ध होंगे।
टीएलएम मेला न केवल शिक्षकों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच देता है, बल्कि अन्य शिक्षकों को भी नवाचार अपनाने की प्रेरणा देता है। संगीता कुमारी की यह प्रस्तुति निश्चित ही अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।


