बक्सरबिहार

स्वच्छ भारत हो हमारा एक विकल्प ; आइए, दोहराएं स्वच्छता का संकल्प

बक्सर। जिला गंगा समिति बक्सर द्वारा मंगलवार को प्रातः काल में नाथ बाबा घाट पर स्वच्छता श्रमदान, स्वच्छता शपथ, प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।

नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा गंगा नदी की स्वच्छता, निर्मलता एवं अविरलता की महता बनाए रखने हेतु 16 मार्च से 31 मार्च 2025 तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा 2025 कार्यक्रम कराया जा रहा है।

स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम पदाधिकारियों, एन०सी०सी० कैडेट्स, नेहरू युवा केंद्र, रुद्रा ग्रुप के प्रतिभागियों द्वारा नाथ बाबा घाट पर स्वच्छता श्रमदान एवं घाट की सफाई की गई। कैडेट्स व अन्य अधिकारियों ने गंगा घाट पर फैले कूड़ा व प्लास्टिक को हटाया। साथ ही घाट पर उपस्थित लोगों को स्वच्छता श्रमदान से अवगत कराया गया, जिन्होंने गंगा की स्वच्छता हेतु संकल्प लिया। गंगा घाट पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता का शपथ दिलाया गया।

इसके पश्चात नाथ बाबा घाट से कवलदह पार्क तक प्रभात फेरी निकाला गया। अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री धीरेन्द्र मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी के माध्यम से सभी नगरवासियों को शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए अभिप्रेरित किया।

अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि गंगा की स्वच्छता के लिए जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि गंगा को स्वच्छ रखने में हम सब को जिम्मेदारी निभानी होगी। सभी को एक साथ प्रयास कर गंगा की अविरलता को बरकरार रखना होगा।

तत्पश्चात कवलदह पार्क में स्थानीय स्कूलों के छात्र/छात्राओं ने गंगा की स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। पेंटिंग प्रतियोगिता में 09 स्कूलों के छात्र/छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

“गंगा स्वच्छता पखवाड़ा” के तहत आयोजित पेंटिग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। जिसकी सूची निम्नवत हैं:-

कक्षा 9-12 वर्ग में
प्रथम स्थान- आशुतोष कुमार, +2 इंदिरा हाई स्कूल, बक्सर
द्वितीय स्थान- कुंदन कुमार, +2 उत्क्रमित हाई स्कूल, जासो
तृतीय स्थान- आयुष कुमार जयसवाल, +2 आदर्श उच्च विद्यालय, चौसा
चतुर्थ स्थान- दीपिका कुमारी, एस०एस० गर्ल्स हाई स्कूल, बक्सर
पंचम स्थान- रिद्धिमा सिन्हा, एस०एस० गर्ल्स हाई स्कूल, बक्सर

कक्षा 1-8 वर्ग में
*प्रथम स्थान- सहाना खातुन, आदर्श शिशु मध्य विद्यालय, बक्सर
*द्वितीय स्थान- डिम्पल कुमारी, आचार्य नारेन्द्र मध्य विद्यालय बक्सर
*तृतीय स्थान- शालू कुमारी, आदर्श शिशु मध्य विद्यालय बक्सर आदर्श
*चतुर्थ स्थान- साहेबा खातून, आदर्श शिशु मध्य विद्यालय बक्सर
*पंचम स्थान- साम्भवी, वीर कुंवर सिंह मध्य विद्यालय बक्सर

उक्त कार्यक्रम के दौरान जिला परियोजना पदाधिकारी जिला गंगा समिति बक्सर, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, जिला युवा पदाधिकारी नेहरू युवा केंद्र, प्रिंस कुमार सिंह, नीतीश कुमार, अविराम सुंदर के साथ साथ शिक्षक शिवचंद्र पासवान, चंद्रकांता कुमारी, ममता कुमारी शिक्षिका, कालिंदी कुमारी, मनजीत वर्मा, आदित्य कुमार गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *