बक्सर। जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर से प्राप्त सूचनानुसार बिहार सरकार, श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय बक्सर के तत्वाधान में दिनांक 06 फरवरी 2024 को संयुक्त श्रम भवन बक्सर जो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बक्सर के परिसर में अवस्थित है, में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जायेगा।
रोजगार शिविर में दिनांक 06 फरवरी 2024 को WELKAROO INTERNATIONAL PVT LTD. के द्वारा भाग लिया जायेगा। जिसकी उम्र सीमा का निर्धारण 18-36 वर्ष किया गया है। नियोक्ता के द्वारा मैट्रिक, आई0टी0आई0 एवं डिप्लोमा योग्यताधारी युवक को JUNIOR OPERATOR AND TRAINEE OPERATOR के पद पर नियुक्ति की जायेगी। नियोक्ता के द्वारा कुल 28 पदों की रिक्तियाँ दर्शायी गयी है।
नियोक्ता के द्वारा वेतन CTC 20000-21900 (IN HAND-14883-15764) OTHER BENEFITS- EPF/ESIC/BONUS AND GRATUITY प्रति महीना दर्शाया गया है। कार्य स्थल COIMBATORE (TAMIL NADU) एवं VAPI (GUJRAT) है।
जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर ने इच्छुक आवेदकों से अपील किया है कि वे दिनांक 06 फरवरी 2024 को जिला नियोजनालय बक्सर में सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों जैसे आधार कार्ड, बायोडाटा, मैट्रिक, इंटर एवं आईटीआई/डिप्लोमा के प्रमाण पत्र होना चाहिए। जिला नियोजनालय बक्सर में आकर अवसर का लाभ उठा सकते है। कार्य स्थल पर ही एनसीएस पर निःशुल्क निबंधन किया जायेगा।