डुमरांव. लोकसभा चुनाव के दौरान पहली बार मतदान करने वाले युवा-युवतियों में काफी उत्साह देखने को मिला. ठठेरी बाजार निवासी अभिषेक कुमार और राहुल कुमार दोनों एक साथ मतदान कर लौटे दिखें. वहीं हैदराबाद में पढ़ाई कर रहीं शिवानी वहां पर छुट्टी मिलने पर सीधे अपने घर लोकसभा चुनाव में मतदान करने अपने पिता के साथ पहुंची. पहली बार मतदान कर काफी उत्साहित दिखी.
+2 हाई स्कूल में बनें मतदान केंद्र का डीएम ने लिया जायजा
मतदान के दौरान डीएम अंशुल अग्र्रवाल प्लस टू हाई स्कूल में बनें सात मतदान केंद्र पर पहुंच चल रहें मतदान का जायजा लिया. इस दरम्यान मतदान करने पहुंचे हरिजी हाता निवासी वृद्ध तुलसी प्रसाद और साथ में रहें युवा सुधांशु से बात किया.
वहीं वोटिंग के इंतजार में बैठे महिला-पुरूष मतदाताओं से पुछताछ कर केंद्र पर व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया. मतदान के बाद सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था, जिसमें हर किसी ने सेल्फी लिया. इस केंद्र पर मतदाताओं के लिए बेहतर व्यवस्था देखने को मिली.
तैनात दिखें इओं सहित अन्य अधिकारी
वहीं मतदान केंद्र पर तैनात नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अनिरूद्ध कुमार ने तैनात दिखें. मतदान के दौरान एसडीओ राकेश कुमार, एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अनिशा राशा अपने पुलिस बल के साथ भ्रमण करते दिखें.
मतदान को लेकर रेलवे स्टेशन से लेकर बाजार रहीं सुनसान
मतदान को लेकर शनिवार को रेलवे स्टेशन के बाहर सुनसान सा नजारा देखने को मिला. वहीं नगर परिषद की अधिकतर सड़के भी सुनसान रहीं. वहीं अहले सुबह से मतदान कंेंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ रहीं.
जैसे जैसे दिन चढ़ते गया सड़क सुनसान पड़ने लगे और मतदान केेंद्र पर एक दुका मतदाता पहुंच मतदान करते दिखें. एक बार शाम के समय मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्र पर देखने को मिली.

