
बक्सर। जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड निर्माण की समीक्षा बैठक समाहरणालय कार्यालय कक्ष में की गई।आयुष्मान कार्ड निर्माण प्रतिशत में बक्सर जिला को राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। प्रति परिवार प्रतिवर्ष 05 लाख रुपया मुफ्त ईलाज सरकारी एवं सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में किया जा रहा है।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी राशन कार्डधारियों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड सभी सहज वसुधा केन्द्र पर बनाया जा रहा है। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आयुष्मान कार्ड निर्माण में जिन पीडीएस केंद्र पर स्थिति सबसे खराब है।
वैसे विक्रेता को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कारवाई करें। बक्सर जिला में 02 अस्पताल (दिव्य लोक चिकित्सा केंद्र एवं रेनोफोकेयर डायलिसिस प्राइवेट लिमिटेड बक्सर) सूचीबद्ध है। जिनमें आयुष्मान से संबंधित लोग अपना ईलाज करा सकते है।
