दो लाभार्थियों के बीच डुमरांव बुनियाद केंद्र में ट्राइ साइकिल व व्हील चेयर वितरित, चेहरे पर दिखी खुशी
डुमरांव. बुनियाद केंद्र में सोमवार को केंद्र मैनेजर व केस मैनेजर की उपस्थिति में नया भोजपुर निवासी मो शमशेर खान को ट्राइ साइकिल और ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर राजपुर के अंकुर कुमार को व्हील चेयर दिया गया.
केंद्र मैनेजर कश्मीरी चौधरी ने कहां बुनियाद केंद्रों के सफल संचालन के लिए प्रत्येक केंद्र में एक-एक साइकोलाजिस्ट, फिजियोथैरेपिस्ट, नेत्र विशेषज्ञ सहित अन्य कई निःशुल्क सुविधाएं उपलब्ध है.
फिजियोथेरेपिस्ट डा विकास कुमार ने बताया कि वृद्धजन विधवा या निःशक्त जनों में घुटनों का दर्द, कमर का दर्द, चलने में परेशानी, कोई चीज़ पकड़ने में परेशानी या कई ऐसी समस्याएं होती है, जिनका उपचार थेरेपी के माध्यम से उसे ठीक या फिर कम किया जा सकता है.
बुनियाद केंद्र में फिजियोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध है. एक से बढ़ कर एक, नए दौर की मशीनें हैं. आंखों की जांच और इलाज के लिए नेत्र विशेषज्ञ यानि आंख का डाक्टर मौजूद होते हैं. आंखों की जांच के बाद, जिन्हें चश्में की जरूरत होती है.
बुनियाद केंद्र द्वारा ऐसे लोगों को मुफ्त में चश्मा दिया जाता जाता है. जानकारी के आभाव में इन सुविधाओं का लाभ कम ही लोग ले रहे हैं. दिव्यांग जनों व पचास वर्ष उम्र से अधिक लोगों कई सुविधाएं मिलती है. मौके पर केस मैनेजर मुन्ना जी, फिजियोथैरेपिस्ट विकास कुमार, लक्ष्मी सहित केंद्र के कर्मी उपस्थित रहें.