डुमरांव. रविवार को लोकसभा चुनाव को लेकर नगर के शहीद पार्क के समीप उषा कुंज परिसर में बुद्धिजीवियों और व्यवसायियों की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता राजद नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह पूर्व पार्षद धीरज कुमार और संचालन मोहन गुप्ता ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के पूर्व डीजीपी सह राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता उपस्थित रहें.
पूर्व आईपीएस अशोक कुमार गुप्ता ने बुद्धिजीवियों और व्यवसायियों से मिलकर इंडिया गठबंधन के बक्सर प्रत्याशी सुधाकर सिंह के पक्ष में मतदान करने अपील की. उन्होंने बताया कि देश में मंहगाई और बेरोजगारी का दौर चल रहा है. समाज में लोगांे के बीच मतभेद पैदा की जा रही है. बिहार में तेजस्वी सरकार की जरूरत है, क्योंकि तेजस्वी सरकार ही युवाओं को रोजगार की गारंटी दे सकती है.
अपने 17 महीने के कार्यकाल में 5 लाख नौकरियां तेजस्वी यादव ने बांटी है. पूर्व आईपीएस अधिकारी ने बक्सर जिले के लोगों से अपील की एक एक व्यक्ति लोकतंत्र के इस महापर्व में भांग ले और मतदान करें. बैठक का धन्यवाद ज्ञापन कृष्ण कुमार गुप्ता ने किया.
मौके पर बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सुजीत कुमार चौधरी, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुरेश, श्रीभगवान यादव, अजय कुमार गुप्ता, रमेश, राकेश कुमार, रौशन गुप्ता, पवन गुप्ता, राजा गुप्ता, विनोद गुप्ता, निजामुद्दीन अंसारी, आयुष यादव, आरिफ हुसैन, खुर्शीद आलम आदि लोग उपस्थित रहें.