BREAKING NEWS
रोहतास की शिक्षा को नई उड़ान“ज्ञानदा – उन्नति के पंख” ई-मैगजीन का भव्य लोकार्पण, जिले की शैक्षणिक उपलब्धियों को मिलेगा डिजिटल मंचडुमरांव में आगामी 28 दिसंबर एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान–2025 की तैयारी शुरूबच्चों के संग बिताए पल दूर करते हैं तनाव, चेतना सत्र के बाद गतिविधि के माध्यम से दाएं–बाएं की समझ विकसितफाउंडेशन स्कूल में ‘फन डे’ का भव्य आयोजन, खेल, उत्साह और सहभागिता से गूंजा विद्यालय परिसरवरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह का हृदयाघात से निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़मिशन निपुण बिहार में उत्कृष्ट योगदान पर संगीता कुमारी को ‘निपुण शिक्षक’ का सम्मानकैंब्रिज स्कूल डुमराँव स्पर्धा–2025 का भव्य शुभारंभ, वार्षिक खेल दिवस में दिखा उत्साह, अनुशासन और नेतृत्व का अनोखा संगमबाल विवाह के खिलाफ जागरूकता : राजकीय मध्य विद्यालय नाथनगर-01 में बच्चों ने प्रस्तुत किया नुक्कड़ नाटकप्राथमिक विद्यालय मोहनपुर मुशहरी में बच्चों के बीच बैग वितरण, उत्साह से भरे नन्हें कदमसुरभि गौशाला में स्वामी राजेंद्र दास जी महाराज का पावन आगमनप्राथमिक विद्यालय बाजीतपुर पूर्वी टोला के स्कूल गार्डन से पहली सब्जी की तुड़ाईडायट फारबिसगंज के प्राचार्य आफताब आलम : श्रेष्ठ नेतृत्व और आदर्श प्रबंधन का उत्कृष्ट प्रतीकजिले में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हेतु प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग पर उन्मुखीकरण सह कार्यशाला संपन्ननशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर प्राथमिक कन्या विद्यालय लक्ष्मीपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजितअशोक सम्राट सेवा संस्थान ने राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर रक्तदान सह सम्मान समारोह का किया आयोजन
No menu items available
BREAKING
रोहतास की शिक्षा को नई उड़ान“ज्ञानदा – उन्नति के पंख” ई-मैगजीन का भव्य लोकार्पण, जिले की शैक्षणिक उपलब्धियों को मिलेगा डिजिटल मंचडुमरांव में आगामी 28 दिसंबर एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान–2025 की तैयारी शुरूबच्चों के संग बिताए पल दूर करते हैं तनाव, चेतना सत्र के बाद गतिविधि के माध्यम से दाएं–बाएं की समझ विकसितफाउंडेशन स्कूल में ‘फन डे’ का भव्य आयोजन, खेल, उत्साह और सहभागिता से गूंजा विद्यालय परिसरवरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह का हृदयाघात से निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़मिशन निपुण बिहार में उत्कृष्ट योगदान पर संगीता कुमारी को ‘निपुण शिक्षक’ का सम्मानकैंब्रिज स्कूल डुमराँव स्पर्धा–2025 का भव्य शुभारंभ, वार्षिक खेल दिवस में दिखा उत्साह, अनुशासन और नेतृत्व का अनोखा संगमबाल विवाह के खिलाफ जागरूकता : राजकीय मध्य विद्यालय नाथनगर-01 में बच्चों ने प्रस्तुत किया नुक्कड़ नाटकप्राथमिक विद्यालय मोहनपुर मुशहरी में बच्चों के बीच बैग वितरण, उत्साह से भरे नन्हें कदमसुरभि गौशाला में स्वामी राजेंद्र दास जी महाराज का पावन आगमनप्राथमिक विद्यालय बाजीतपुर पूर्वी टोला के स्कूल गार्डन से पहली सब्जी की तुड़ाईडायट फारबिसगंज के प्राचार्य आफताब आलम : श्रेष्ठ नेतृत्व और आदर्श प्रबंधन का उत्कृष्ट प्रतीक

सभी मेन्यू देखें

Select City

लेटेस्ट अपडेट्स

रोहतास की शिक्षा को नई उड़ान“ज्ञानदा – उन्नति के पंख” ई-मैगजीन का भव्य लोकार्पण, जिले की शैक्षणिक उपलब्धियों को मिलेगा डिजिटल मंच
10 hours ago
डुमरांव में आगामी 28 दिसंबर एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान–2025 की तैयारी शुरू
3 days ago
बच्चों के संग बिताए पल दूर करते हैं तनाव, चेतना सत्र के बाद गतिविधि के माध्यम से दाएं–बाएं की समझ विकसित
4 days ago
फाउंडेशन स्कूल में ‘फन डे’ का भव्य आयोजन, खेल, उत्साह और सहभागिता से गूंजा विद्यालय परिसर
4 days ago
वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह का हृदयाघात से निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
5 days ago
Advertisement

न्याय के साथ विकास के उद्देश्य से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डीएम ने राजपुर में आयोजित जनता दरबार में कुल 91 में 11 को तत्काल किया निष्पादित

बक्सर। सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को धरातल पर प्रभावी ढ़ग से लागू करने एवं न्याय के साथ विकास के उद्देश्य...

बक्सर। सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को धरातल पर प्रभावी ढ़ग से लागू करने एवं न्याय के साथ विकास के उद्देश्य से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को जिला पदाधिकारी, बक्सर के द्वारा प्रखंड कार्यालय, राजपुर में जनता दरबार का आयोजन किया गया।

जनता दरबार में सुनवाई के दौरान कुल 91 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमे 11 आवेदन को तत्काल निष्पादित किया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी लोगों की समस्या को एक एक कर सुना गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

आवेदक सत्येंद्र कुमार चौधरी के द्वारा आवेदन दिया गया जिसमें ग्राम केदारगंज एवं बरहूटिया के छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय की मांग की गई। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजपुर को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र की आवश्यकतानुसार विद्यालय निर्माण हेतु स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

प्रखंड राजपुर अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के सफाईकर्मियों द्वारा मानदेय भुगतान हेतु जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया गया, जिस पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान बक्सर को अविलंब कारवाई हेतु निर्देशित किया गया। श्री रास बिहारी ओझा, पिता रामाधार ओझा, ग्राम धर्मपुरा, थाना इटाढ़ी के नकल संबंधी परिवाद को तत्काल निष्पादित करते अंचलाधिकारी राजपुर द्वारा प्रतिवेदन उपलब्ध करा दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा अभियान बसेरा-2 के तहत राधिका देवी, पति जगनारायण चौधरी, ग्राम+थाना धनसोई, बक्सर को वासगीत पर्चा दिया गया। अगलगी में अनुग्रह अनुदान के तहत पचरतनी देवी, ग्राम दरियापुर, पो० ककरिया, धनसोई, बक्सर को 20,000 रुपए का चेक दिया गया। अगलगी अनुग्रह अनुदान के तहत अजय कुमार सिंह, पिता रामजी सिंह, ग्राम केदारगंज, पोस्ट सिकठी, धनसोई, बक्सर को चेक 18,500 रुपए का चेक दिया गया।

जनता दरबार कार्यक्रम में मुखिया, वार्ड सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा जिला पदाधिकारी को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया गया जिस पर जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा त्वरित कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। भूमि सर्वे के दौरान वंशावली बनाने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को विभागीय निर्देश से अवगत कराया गया।

जनता दरबार में आम जनों के आवेदनों पर सुनवाई के उपरांत सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई जिसमें कई निर्देश दिए गए जो निम्नवत है- सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी विशेष सर्वे, राजपुर को निर्देशित किया गया कि सर्वे के दौरान आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में विभागीय निर्देश से आम जनों को ससमय अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

साथ ही बंदोबस्त पदाधिकारी बक्सर को निर्देशित किया गया कि सभी अंचलों में कार्यरत विशेष सर्वे शिविर स्थल में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों का नाम पदनाम एवं मोबाइल नंबर अंकित कराना सुनिश्चित करेंगे।

प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी राजपुर को ग्राम पंचायत धनसोई, राजपुर एवं समहुता में आगामी 02 माह के अंदर पंचायत सरकार भवन का निर्माण पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया तथा इसे मॉडल पंचायत सरकार भवन के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया गया।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजपुर को आगामी 01 माह के अंदर उच्च विद्यालय तियरा एवं धनसोई में लाइब्रेरी विकसित करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड के मुख्य आबादी वाले क्षेत्र में लाइब्रेरी के विकसित होने से विद्यार्थियों को काफी सहायता होगी।

प्रखंड कृषि पदाधिकारी, राजपुर को निर्देशित किया गया कि अपने क्षेत्र अंतर्गत प्रगतिशील किसानों से संपर्क कर जैविक पद्धति एवं कृषि विभाग के नवाचार योजनाओं से अवगत कराते उन्हें योजना से आचारित करने सुनिश्चित करेंगे।

कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, राजपुर को प्रखंड के राजपुर पंचायत अंतर्गत जीविका दीदियों के कार्यालय कार्य, ग्राम संगठन के बैठकों हेतु यथाशीघ्र इस माह तक भवन निर्माण पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।

ग्राम पंचायत खैरी में स्टेडियम एवं उच्च विद्यालय सिकठी में वॉलीबॉल खेल के लिए स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा इसे आगामी 02 माह के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। जिला खेल पदाधिकारी को इसका अनुश्रवण करने हेतु निर्देशित किया गया।

श्रम संसाधन विभाग की समीक्षा के क्रम में BOCW योजना एवं बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना में कम प्रगति रहने के संबंध में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, राजपुर से स्पष्टीकरण किया गया।

ग्राम पंचायत राजपुर अंतर्गत ग्राम राजपुर के महादलित टोला को विकसित करने हेतु चिन्हित किया गया है। इस संबंध में सभी आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।

सहायक अभियंता पथ प्रमंडल, बक्सर द्वारा बताया गया कि आगामी 01-02 माह के अंदर चौसा कोचस पथ की मरमती की जाएगी। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि आम जनों के आवागमन में सहूलियत को ध्यान में रखते हुए पथ की मरमती यथाशीघ्र कराना सुनिश्चित करेंगे।

जनता दरबार में जिला पदाधिकारी बक्सर, अपर समाहर्ता बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर एवं जिले के वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

न्यूज़ डेस्क

Author at DUMRAON NEWS EXPRESS

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top