चलंत दिव्यांगता 60% हो, परंतु कमर के ऊपर ठीक-ठाक हो उन्हें मोटराइज्ड ट्राई साइकिल देने का प्रावधान
जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत सचिव, विकास मित्र एवं पंचायत के कार्यपालक सहायक डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा सामाजिक सुरक्षा के डाटा एंट्री ऑपरेटर के साथ एकदिवसीय प्रशिक्षण/ कार्यशाला सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन
बक्सर। डीआरसीसी भवन बक्सर में उप विकास आयुक्त बक्सर डॉ महेंद्र पाल की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत सचिव, विकास मित्र एवं पंचायत के कार्यपालक सहायक डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा सामाजिक सुरक्षा के डाटा एंट्री ऑपरेटर के साथ एकदिवसीय प्रशिक्षण/ कार्यशाला सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया तथा इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पात्र व्यक्ति तक उपलब्ध कराने में आ रही कठिनाइयों का समाधान किया गया विशेष रूप से कबीर और टेस्ट अनुदान योजना का लाभ बीपीएल परिवार के किसी भी सदस्य की मृत्यु होने पर उनके अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को दिया जाता है इसमें विभाग द्वारा संशोधन कर प्रक्रिया को और सरल बना दिया गया है।
संशोधित प्रक्रिया के बारे में जानकारी विस्तार से दी गई साथ रहे सभी योजनाओं में त्वरित गति लाने हेतु सुझाव दिए गए। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण द्वारा संचालित संबल योजना अंतर्गत वैसे दिव्यांगजन जिनकी चलंत दिव्यांगता 60% हो परंतु कमर के ऊपर ठीक-ठाक हो उन्हें मोटराइज्ड ट्राई साइकिल देने का प्रावधान है, जिसे जांच प्रतिवेदन पंचायत सचिव द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से जिला दिव्यांग जन कार्यालय में उपलब्ध कराया जाता है इस संबंध में आने वाली विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया तथा निष्पादन में गति लाने का सुझाव दिया गया।