कन्या मध्य विद्यालय एकौनी में छात्रा का हुआ तबीयत खराब

डुमरांव. अटांव पंचायत अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय एकौनी सोमवार को रंजय राम की पुत्री पुतुल कुमारी (12) का गर्मी से अहले सुबह तबीयत खराब हो गया. एचएम सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने तत्काल 102 को काल कर एंबुलेंस से 8वीं की छात्रा को बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा.
बता दें कि गर्मी छु्ट्टी खत्म होने के बाद आंगनबाड़ी से लेेकर विद्यालय परिसर बच्चों से गुलजार रहा. वहीं सुबह 10 बजे तापमान 39 डिग्री था. बच्चों की छुट्टी मध्य दोपहर 12 बजे एमडीएम भोजन कराने के बाद छुट्टी करना है.
बच्चों के परिजन कहत है कि अहले सुबह मौसम की बेरूखी से हर कोई परेशान हो जाता है. मानसून आने तक स्कूल बंद करना चाहिए था. ऐसे प्रतिदिन किसी न किसी विद्यालय में बच्चों की तबीयत खराब होते रहेगा. ऐसे छुट्टी खत्म होने के बाद पहले दिन बच्चों के आगमन से स्कूल परिसर गुलजार रहा.
स्कूल छुट्टी होने के बाद मध्य दोपहर में बच्चों व गुरूजन को घर जाना पड़ता है, जिससे तबीयत खराब होने का डर बना रहता है. वहीं दूसरी तरफ सोमवार को अहले सुबह जंगल बाजार में बाजार से घर जा रहीं एक बच्ची की तबीयत अचानक खराब हो गई. आसपास के लोगों ने तत्काल बच्चीं चेहरे व शरीर पर पानी डाला तो कुछ देर के बाद बच्ची अपने घर गई.