मतदान दलों का द्वितीय रेंडमाईजेशन का कार्य सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति में पूरी
बक्सर। एके जॉय, भाप्रसे सामान्य प्रेक्षक एवं अशुंल अग्रवाल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, बक्सर के द्वारा संयुक्त रूप से मतदान दलों का द्वितीय रेंडमाईजेशन का कार्य समाहरणालय परिसर स्थित NIC कक्ष में सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति में पूरी पारदर्शिता के साथ सफलतापूर्वक किया गया।
मतदान कर्मियों का यह द्वितीय रेंडमाईजेशन था। एनआईसी के सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेंडमाइजेशन किया गया। 33-बक्सर विधानसभा संसदीय क्षेत्र में 01 जून 2024 को मतदान निर्धारित है। मतदान दल में 01 पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी-01, मतदान पदाधिकारी-02 तथा मतदान पदाधिकारी-03 की प्रतिनियुक्ति किया गया है।
199- ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए डिस्पैच सेंटर डीके कॉलेज डुमरांव, 200- बक्सर विधानसभा क्षेत्र के लिए डिस्पैच सेंटर चुरामनपुर मध्य विद्यालय, 201- डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के लिए डिस्पैच सेंटर राज प्लस टू उच्च विद्यालय डुमराव एवं 202- राजपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए डिस्पैच सेंटर बैरी उच्च विद्यालय इटाढ़ी में निर्धारित की गई है। साथ ही मतगणना केंद्र बाजार समिति बक्सर में स्थापित है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप लोक सभा आम निर्वाचन 2024 स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागिता पूर्ण माहौल में संपन्न कराया जाएगा।