वैशाली : स्वयंसेवी संस्थाओं ने बाल विवाह रोकने की ली शपथ
सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा, पोषण, पर्यावरण पर योजनाएं बनाना जरुरी
वैशाली। “संयुक्त संगठन वैशाली” की द्वितीय बैठक वैशाली समाज कल्याण संस्थान के प्रधान कार्यालय बिदुपुर बाजार में आयोजित की गई। विदित हो की वैशाली जिले मे पीरामल फाउंडेशन के भारत कोलावोरेटिव विजन के तहत जिले के मुख्यत छह चैनल के साथ मिलकर जिले के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया जाना है। इस कड़ी के अंतर्गत संयुक्त संगठन वैशाली की बैठक वैशाली समाज कल्याण संस्थान के सचिव कौशल किशोर विकल के अध्यक्षता मे आयोजित की गई। इस बैठक मे जिले मे कार्यरत नामचीन संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक मे समता ग्रामीण विकास संस्थान के सचिव रघुपति सिंह जेपी सेनानी ने संबोधित करते हुए कहा की जिले के चहुमुखी विकास एवं जिले मे कार्यरत स्वयं सेवी संस्थाओं के क्षमता संवर्धन के लिए यह एक बहुत अच्छी पहल है। सामूहिक रूप एवं सर्वसम्मति से रूप रेखा बनाने की आवश्यकता है। ताकि कर्मबद्ध तरीके से स्वास्थ शिक्षा, पोषण पर्यावरण, पंचायती प्रतिनिधियों, युवाओं को जोड़ते हुए जिले का सर्वांगीण विकास की योजना बनाई जाए।
संयुक्त संगठन वैशाली की बैठक मे यह निर्णय लिया गया की प्रत्येक संस्था के द्वारा जो भी कार्य किए जा रहे है, उसमे संगठन के सभी संस्थाओं का सहयोग अपेक्षीत है। बैठक में सुप्रामेंटल फाउंडेशन के राजेश जी के द्वारा प्रस्ताव रखा गया, की सभी संस्थाओं का संस्था विवरणी एवं कई सारे तकनिक संवर्धन की आवाश्यकता है।
इसमें तय किया गया की सभी संस्थाओं की आवश्यकताओं को चिन्हित करते हुए चरणबद्ध तरीके से कार्यशाला आयोजित की जायेगी। आने वाले समय में यह निर्णय लिया गया की सभी संस्था अपने जिले को ध्यान मे रखते हुए अपने पोषक क्षेत्र में संगठन के द्वारा तय किए गए कार्यो को करेंगे। जिसमे सभी संस्थाओं का अपेक्षित सहयोग रहेगा।
सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं उपस्थित सभी सदस्यों ने जिले में बाल विवाह को रोकने हेतु संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सीता समाजिक सेवा संस्थान के सचिव बेबी कुमारी ने किया बैठक मे समता ग्राम सेवा संस्थान, वैशाली समाज कल्याण संस्थान औलिया अध्यात्मिक अनुसंधान, नारायणी सेवा संस्थान, सुप्रामेंटल फाउंडेशन, जागो बिहार संस्थान एवं विनायक सेवा संस्थान सहित कई संस्था के प्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध लोग बैठक मे उपस्थित हुए।