जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रहें छह दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न, सम्मान समारोह आयोजित
प्रशिक्षु शिक्षकों ने सभी अध्यापकों को किया अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मानित
डुमरांव. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के तत्वाधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा प्रखंड के 110 शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान एफएलएन और आइसीटी आधारित छह दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ. प्रशिक्षण के समापन पर प्रशिक्षु शिक्षकों ने सभी अध्यापकों का सम्मान समारोह आयोजित किया.
सम्मानित होने वालों में संस्थान प्राचार्य नवीन कुमार मौर्य, नवनीत कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार, भूपेंद्र सिंह यादव आदि अध्यापक को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक पूर्णानंद मिश्र ने किया. प्रशिक्षु शिक्षकों में राजू गुप्ता, जलालुद्दीन, फते बहादुर सिंह, उपेंद्र पाठक, जितेंद्र ठाकुर, अशोक कुमार, दीपक कुमार, राजेश शुक्ला, अजय अकेला, सुजीत प्रसाद, जय प्रकाश सिंह, जितेंद्र राम, नंदु सिंह, संध्या कुमारी, आफसा खातुन, सोनी कुमारी, रीता कुमारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं.