महाराजा बहादुर के चौथी पुण्यतिथि पर राज परिवार ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण
डुमरांव. लोकसभा के प्रथम सांसद व महाराजा बहादुर स्व. कमल सिंह के चौथी पुण्यतिथि पर राज परिवार के युवराज चंद्र विजय सिंह, कनिका सिंह, कुमार शिवांग विजय सिंह एवं समृद्ध विजय सिंह के द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. बता दें कि आजादी के बाद 1952 में प्रथम चुनाव पुराने शाहाबाद संसदीय क्षेत्र से लड़े और जीते.
बाद में 1962 में बक्सर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़े और जीतने के बाद पांच साल तक प्रनिधित्व किया था. महाराजा बहादुर का जन्म 29 सितंबर 1926 में हुआ था. महाराजा रणविजय प्रसाद सिंह व महारानी कनक कुमारी की प्रथम संतान के रूप में उनका जन्म हुआ. पूर्व सांसद का निधन 5 जनवरी 2020 को हो गया. अपने जीवन काल में शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई विकास कार्य किए.
स्थानीय राजहाई स्कूल, बालिका उच्च विद्यालय, राज अस्पताल की स्थापना एवं प्रतापसागर स्थित मेथोडिस्ट अस्पताल एवं आरा महाराजा कालेज की स्थापना के लिए जमीन दान देना इसका जीवंत उदाहरण है. परिवार में उनके दोनों पुत्रों में युवराज चंद्र विजय सिंह एवं मानविजय सिंह सहित पौत्र, पौत्री एवं पौत्र वधू मौजूद है. मौके पर अम्बरीश पाठक सहित अन्य मौजूद रहें.