मध्य विद्यालय आदमपुर में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न
गोरौल, वैशाली। मध्य विद्यालय आदमपुर में सोमवार को 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास, उत्साह और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आया। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत झंडोत्तोलन के साथ हुई, जिसके पश्चात राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। जैसे ही तिरंगा लहराया, पूरा परिसर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंज उठा।
बच्चों की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई आकर्षक झांकियां कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहीं। इन झांकियों के माध्यम से बच्चों ने देश की सांस्कृतिक विविधता, स्वतंत्रता संग्राम, संविधान की महत्ता और सामाजिक एकता का जीवंत चित्रण किया। उपस्थित अभिभावकों व अतिथियों ने बच्चों की रचनात्मकता की मुक्त कंठ से सराहना की।
परेड और योगा कार्यक्रम ने दिखाया अनुशासन
समारोह में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अनुशासित परेड प्रस्तुत की गई, जिसने दर्शकों को काफी प्रभावित किया। इसके साथ ही योगा कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों ने विभिन्न योगासन प्रस्तुत कर स्वस्थ जीवन का संदेश दिया। योगा के माध्यम से शारीरिक और मानसिक संतुलन के महत्व को रेखांकित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बंधा समां
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक और भाषण प्रस्तुत किए। एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों के आत्मविश्वास और मंचीय प्रस्तुति की सभी ने प्रशंसा की।
शिक्षिका डा. नीलम कुमारी का हुआ सम्मान
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका डा. नीलम कुमारी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान एच. एच. शशि भूषण झा द्वारा प्रदान किया गया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए श्री झा ने कहा कि डा. नीलम कुमारी ने अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्यों से न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे प्रखंड और जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि डा. नीलम कुमारी बिहार सहित देश के विभिन्न राज्यों में अपने नवाचारी कार्यों और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित हो चुकी हैं, जो विद्यालय के लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक ने बच्चों को सम्मानित किया।
गणमान्य लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार सहित चंद भूषण पांडेय, बलराम कुमार, मुकेश सांवत, भोला कुमार, मंजय कुमार, दिवाकर कुमार, सुमित कुमार, अदिति गौरव, वीणा शर्मा, मालती दास, रीमा कपूर समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहे। वहीं प्रधानाध्यापक ने बच्चों को पुरस्कृत किया। सभी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देने के साथ डा. नीलम कुमारी को सभी ने बधाई दी। समारोह का समापन मिठाई वितरण और आपसी बधाइयों के साथ हुआ। पूरे कार्यक्रम ने देशभक्ति, एकता और संविधान के मूल्यों को मजबूती से स्थापित