भागलपुर। राजकीय मध्य विद्यालय नाथनगर 01, नगर निगम, भागलपुर की शिक्षिका अमृता कुमारी ने प्रखण्ड स्तरीय टीचिंग लर्निंग मटेरियल (टीएलएम) मेला 3.0 में अंग्रेजी विषय पर “स्वस्थ भोजन, अस्वस्थ भोजन” थीम आधारित टीएलएम प्रस्तुत कर शिक्षकों और निर्णायक मंडल का ध्यान आकर्षित किया। यह कार्यक्रम जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान, भागलपुर के निदेशानुसार आयोजित किया गया।
प्रखण्ड स्तरीय आयोजन का सफल संचालन
प्रखण्ड स्तरीय टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन राजकीय बालक उच्च विद्यालय, नगर निगम में किया गया। इस मेले का उद्देश्य शिक्षकों में नवाचार को प्रोत्साहित करना तथा कक्षा शिक्षण को अधिक रोचक, प्रभावी और बाल केंद्रित बनाना था। संकुल स्तर पर विषयवार प्रथम चयनित शिक्षकों को अपने-अपने नवाचारों को प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया गया।
स्वस्थ और अस्वस्थ भोजन पर प्रभावी प्रस्तुति
अमृता कुमारी द्वारा प्रस्तुत टीएलएम में बच्चों को स्वस्थ और अस्वस्थ भोजन की पहचान अंग्रेजी भाषा के माध्यम से कराई गई। चित्रों, कार्ड्स, चार्ट और गतिविधि आधारित सामग्री के माध्यम से यह बताया गया कि कौन-सा भोजन शरीर के लिए लाभकारी है और कौन-सा हानिकारक। इस टीएलएम की विशेषता यह रही कि बच्चे न केवल शब्दावली सीखते हैं, बल्कि दैनिक जीवन में सही खानपान की आदतों को भी अपनाने के लिए प्रेरित होते हैं।
निर्णायक मंडल की सराहना
प्रखण्ड स्तर पर टीएलएम मेला के निर्णायक मंडल में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय वर्मा, व्याख्याता डायट विकास कुमार सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक रा०क०आ०म०वि० नगर निगम, सरगम इन्वॉल्व लर्निंग सॉल्यूशंस फाउंडेशन के विवेकानन्द मंडल, मध्य विद्यालय मोहिदीनगर नगर निगम के प्रधानाध्यापक, तथा सारो साहुन कन्या मध्य विद्यालय खलीफाबाग, नगर निगम के प्रधानाध्यापक विभाष कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। सभी ने अमृता कुमारी के टीएलएम को उपयोगी, रोचक और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक बताया।
शिक्षा में नवाचार की दिशा में कदम
टीएलएम मेला 3.0 जैसे आयोजन शिक्षकों को रचनात्मक सोच के लिए प्रेरित करते हैं। ऐसे प्रयासों से विद्यालयी शिक्षा अधिक प्रभावशाली बनती है और बच्चों में सीखने के प्रति रुचि विकसित होती है।