BREAKING NEWS
प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्नशिक्षा और लेखन में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षिका नीलम कुमारी को मानद डॉक्टरेट की उपाधिडी.के. कॉलेज में लोकतंत्र, समाज और मीडिया की नैतिकता पर एकदिवसीय परिचर्चाछुट्टियों में भी जारी रही ऑनलाइन पढ़ाई : प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी की पहल से बच्चों की सीख नहीं हुई बाधितजिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग की मासिक ई-पत्रिका ‘बोधिका’ के प्रवेशांक का किया विमोचनविधान परिषद सभागार में धूमधाम से मनाई गई लुईस ब्रेल की 217वीं जयंतीठंड में नन्हें बच्चों को मिली राहत, विद्यालय परिवार ने बांटी ऊनी टोपी और मोजेसंस्कार, संस्कृति व भावनाओं पर केंद्रित एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजनराज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2025 में रोहतास का परचम, वक्तृता में प्रथम स्थानगहमर में जुटे देशभर के साहित्यकार व कला प्रेमी, 11वें गोपालराम गहमरी साहित्य व कला महोत्सव का भव्य शुभारंभएनसीईआरटी के विशेष प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में सीतामढ़ी जिले की तीन शिक्षिकाओं का चयन, 21 दिनों तक चलेगा प्रशिक्षणबापू टावर में सृजन की आवाज़ : सीतामढ़ी के शिक्षकों की लेखनी को मिला राज्यस्तरीय मंच, “सृजन संवाद” में हुआ अम्मा का लोकार्पणमुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण योजना के तहत विद्यार्थियों ने किया मंदार पर्वत का शैक्षणिक भ्रमणबापू टावर पटना में अम्मा, जानकी की डायरी व शिक्षकों की कलम से का लोकार्पण सह सृजन संवाद आयोजितमधुबनी की शिक्षिका संगीता कुमारी को मिला मगध गौरव सम्मान 2025
No menu items available
BREAKING
प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्नशिक्षा और लेखन में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षिका नीलम कुमारी को मानद डॉक्टरेट की उपाधिडी.के. कॉलेज में लोकतंत्र, समाज और मीडिया की नैतिकता पर एकदिवसीय परिचर्चाछुट्टियों में भी जारी रही ऑनलाइन पढ़ाई : प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी की पहल से बच्चों की सीख नहीं हुई बाधितजिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग की मासिक ई-पत्रिका ‘बोधिका’ के प्रवेशांक का किया विमोचनविधान परिषद सभागार में धूमधाम से मनाई गई लुईस ब्रेल की 217वीं जयंतीठंड में नन्हें बच्चों को मिली राहत, विद्यालय परिवार ने बांटी ऊनी टोपी और मोजेसंस्कार, संस्कृति व भावनाओं पर केंद्रित एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजनराज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2025 में रोहतास का परचम, वक्तृता में प्रथम स्थानगहमर में जुटे देशभर के साहित्यकार व कला प्रेमी, 11वें गोपालराम गहमरी साहित्य व कला महोत्सव का भव्य शुभारंभएनसीईआरटी के विशेष प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में सीतामढ़ी जिले की तीन शिक्षिकाओं का चयन, 21 दिनों तक चलेगा प्रशिक्षणबापू टावर में सृजन की आवाज़ : सीतामढ़ी के शिक्षकों की लेखनी को मिला राज्यस्तरीय मंच, “सृजन संवाद” में हुआ अम्मा का लोकार्पण

सभी मेन्यू देखें

Select City

लेटेस्ट अपडेट्स

प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
22 hours ago
शिक्षा और लेखन में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षिका नीलम कुमारी को मानद डॉक्टरेट की उपाधि
1 day ago
डी.के. कॉलेज में लोकतंत्र, समाज और मीडिया की नैतिकता पर एकदिवसीय परिचर्चा
2 days ago
छुट्टियों में भी जारी रही ऑनलाइन पढ़ाई : प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी की पहल से बच्चों की सीख नहीं हुई बाधित
3 days ago
जिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग की मासिक ई-पत्रिका ‘बोधिका’ के प्रवेशांक का किया विमोचन
4 days ago
Advertisement

फाउंडेशन स्कूल में ‘फन डे’ का भव्य आयोजन, खेल, उत्साह और सहभागिता से गूंजा विद्यालय परिसर

डुमरांव। फाउंडेशन स्कूल में शनिवार को आयोजित ‘फन डे’ उत्साह, उमंग और खेल भावना से परिपूर्ण रहा। पूरे दिन विद्यालय...

डुमरांव। फाउंडेशन स्कूल में शनिवार को आयोजित ‘फन डे’ उत्साह, उमंग और खेल भावना से परिपूर्ण रहा। पूरे दिन विद्यालय परिसर बच्चों के जोश, प्रतिस्पर्धा और मनोरंजन से सराबोर रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत नर्सरी से यूकेजी कक्षा के नन्हे बच्चों की प्रतियोगिताओं—बनाना रेस, पाउडर रेस, डांस फ्रीज़ और बैलून रेस—से हुई। बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी चुस्ती, लय और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

इसके बाद कक्षा 1 से 4 तक के विद्यार्थियों के लिए स्पाइडर रेस, जलेबी रेस, चॉकलेट रेस, बॉल एंड बास्केट रेस, रन फॉर द चेयर, म्यूजिकल चेयर, बिस्किट रेस, स्पून एंड मार्बल रेस और सैक रेस जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। इनमें चॉकलेट रेस सबसे आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें प्रतिभागियों को रस्सी से बंधी चॉकलेट को बिना हाथों की सहायता से पाना और खाना था। कार्यक्रम के समापन पर सभी कक्षाओं के लिए वॉर्म-अप सत्र आयोजित हुआ, जिसमें शिक्षकों ने भी सहभागिता कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

सिनियर विंग में रोमांचक मुकाबले

जूनियर विंग के बाद सिनियर वर्ग में सैक रेस, पॉपकॉर्न रेस, नीडल रेस, टग ऑफ वॉर, चैन रेस, ट्रेज़र हंट, फ्रीज़ डांस, बैलून बर्स्ट और ब्लाइंडफोल्ड रेस आयोजित की गईं। इसके पश्चात जलेबी रेस और कक्षा 10 के विद्यार्थियों के लिए गोलगप्पा रेस ने पूरे कार्यक्रम में मनोरंजन का विशेष रंग भरा।

क्रिकेट टूर्नामेंट में स्वामी विवेकानंद हाउस चैंपियन

फन डे के अवसर पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में चारों हाउस के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में स्वामी विवेकानंद हाउस विजयी रहा। टूर्नामेंट के संचालन में प्रभाकर तिवारी, उमाकांत पांडे, अभिषेक तिवारी और नदीम खान ने एम्पायर एवं कोच की भूमिका निभाई। टीम के सदस्यों—रमेश चंद्र ओझा, वीरेंद्र दुबे, नीलिमा चौबे, रागिनी चौबे, दीक्षा चौबे, प्रीति गुप्ता और नदीम खान—ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर टीम को विजय दिलाई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में नितीश कुमार, राहुल वर्मा, पूजा गोस्वामी, सुमित ठाकुर, शिवानी दुबे, लक्ष्मी गोंड, सोनाली कुमारी, श्रद्धा दुबे, दया सिंह, एकता सिंह, करिश्मा और रौशनी कुमारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

शिक्षा के साथ खेल गतिविधियों पर हमारा फोकस” : निदेशक

कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक मनोज चौबे, प्रिंसिपल प्रतीक चौबे और मुख्य अतिथि भोला पाठक ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। निदेशक मनोज चौबे ने कहा—

“इस वर्ष विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनका उद्देश्य शिक्षा के साथ खेल और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है, ताकि विद्यार्थियों के लिए तनाव-मुक्त एवं रचनात्मक माहौल सुनिश्चित हो सके और उनकी सीखने की क्षमता में वृद्धि हो।”

फन डे का यह उत्सव विद्यार्थियों के लिए यादगार साबित हुआ, जिसने विद्यालय में खेल भावना, सहभागिता और आनंद का अनूठा वातावरण निर्मित किया।

न्यूज़ डेस्क

Author at DUMRAON NEWS EXPRESS

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top