बक्सर। जिला में प्रचंड गर्मी एवं उष्ण लहर के दृष्टिगत अंशुल अग्रवाल, जिला पदाधिकारी बक्सर के द्वारा सदर अस्पताल, बक्सर का औचक निरीक्षण किया गया एवं हीट वेव को लेकर आवश्यक प्रबंध का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के क्रम में अस्पताल में समुचित साफ सफाई का अभाव पाया गया एवं ECG मशीन कार्यरत नहीं पाया गया। इस संबंध में उपाधीक्षक, सदर अस्पताल एवं सिविल सर्जन से स्पष्टीकरण किया गया।
हीट वेव को देखते हुए सिविल सर्जन बक्सर को निर्देशित किया गया कि सभी चिकित्सक, जीवन रक्षक दवाओं के साथ अलर्ट मोड में रहना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा हीट वेव को लेकर सदर अस्पताल में चिन्हित कमरे का निरीक्षण किया गया एवं कमरे में पर्याप्त वेंटीलेशन, पंखा, ORS, दवाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
सिविल सर्जन, बक्सर को निर्देशित किया गया कि सदर अस्पताल बक्सर, अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव एवं सभी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हीट वेव से निपटने हेतु सभी प्रकार के आवश्यक दवाइयों को रखना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता (लो०शि०नि०) को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर अस्पताल प्रबंधन का निरीक्षण करते रहेंगे एवं निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।
