बक्सर। वरिष्ठ व अनुभवी पत्रकार संतोष सिंह का हृदयाघात (हार्ट अटैक) से आकस्मिक निधन हो गया। जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत नुआंव गाँव के निवासी संतोष सिंह ने बीती रात सदर अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से पत्रकारिता जगत शोक में डूब गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात करीब 10 बजे एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के दौरान अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा। परिजन और साथियों ने तुरंत आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां लगभग दो घंटे तक उपचार चला। चिकित्सकों के मुताबिक इलाज के दौरान स्थिति सामान्य होती दिख रही थी, लेकिन कुछ ही देर बाद अचानक उन्हें फिर से तीव्र हृदयाघात हुआ और डॉक्टरों के भरसक प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। अस्पताल सूत्रों के अनुसार हृदय में ब्लॉकेज उनकी मौत का कारण बताया गया है।
उनके निधन की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम पसर गया। संतोष सिंह अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और तीन पुत्रियों को छोड़ गए हैं। परिवार का आर्थिक हाल भी कमजोर बताया जाता है। माता-पिता के इकलौते पुत्र रहे संतोष सिंह ने उनके गुजरने के बाद कठिन परिस्थितियों में परिवार की जिम्मेदारियां संभाली थीं।
पत्रकारिता जगत में उनकी पहचान एक मेहनती, ईमानदार और मिलनसार पत्रकार के रूप में थी। स्थानीय मीडिया कर्मियों, सहयोगियों और सामाजिक संगठनों ने उनके निधन को पत्रकारिता क्षेत्र की अपूरणीय क्षति बताया है। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का तांता लगा हुआ है।