बक्सर। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर डुमरांव विधानसभा क्षेत्र (200) की निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा हेतु आज सामान्य प्रेक्षक (General Observer) श्रीमती एन. के. गुंडे (IAS) द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय, डुमरांव में एक विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी (RO-cum-SDO) डुमरांव, नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण, लॉजिस्टिक, MCC, SVEEP, सुरक्षा), पुलिस पदाधिकारी, तथा संबंधित विभागों के सभी वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण एवं समीक्षा के मुख्य बिंदु AMF (Assured Minimum Facilities)
1सामान्य प्रेक्षक श्रीमती गुंडे ने सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक न्यूनतम सुविधाएँ जैसे — पेयजल, शौचालय, रैम्प, बिजली, छायादार व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था आदि की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि दिव्यांग मतदाताओं, वरिष्ठ नागरिकों एवं महिला मतदाताओं के लिए सुगम पहुंच (Accessibility) सुनिश्चित की जाए।
MCC (Model Code of Conduct) अनुपालन
बैठक में आचार संहिता के सख्त अनुपालन की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के MCC उल्लंघन की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाए और प्रत्येक राजनीतिक गतिविधि पर सतत निगरानी रखी जाए। Flying Squad Team और Static Surveillance Team को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया।
सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangements)

प्रेक्षक ने संवेदनशील और अति-संवेदनशील बूथों की पहचान कर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती, सिंक्रोनाइज्ड पेट्रोलिंग, और CAPF तैनाती योजना की समीक्षा की। उन्होंने मतदान दिवस पर कानून-व्यवस्था की स्थिति पूर्ण रूप से नियंत्रण में रहने की आवश्यकता पर बल दिया।
SVEEP गतिविधियाँ एवं मतदाता जागरूकता
बैठक में स्वीप (Sweep) के तहत चल रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई। श्रीमती गुंडे ने कहा कि प्रत्येक पंचायत एवं शहरी वार्ड स्तर पर युवा, महिलाएँ और प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं को जागरूक करने हेतु रचनात्मक गतिविधियों को और सशक्त बनाया जाए। उन्होंने विशेष रूप से “हर वोट महत्वपूर्ण है” का संदेश जन-जन तक पहुँचाने का निर्देश दिया।
निर्वाचन तैयारी (Election Preparedness)
बैठक में प्रशिक्षण कार्यक्रम, डिस्पैच सेंटर की तैयारी, वेबकास्टिंग व्यवस्था, EVM-VVPAT की सुरक्षा, स्ट्रॉन्ग रूम, संचार और परिवहन व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। प्रेक्षक ने सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से और निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूरा करने का निर्देश दिया।
सामान्य प्रेक्षक श्रीमती एन. के. गुंडे (IAS) ने कहा कि निर्वाचन कार्य लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण और जिम्मेदारीपूर्ण दायित्व है। प्रत्येक अधिकारी और कर्मी को निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं तत्परता के साथ अपनी भूमिका निभानी होगी।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत का तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जाए ताकि मतदाता निर्भय होकर मतदान कर सकें।
निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी (RO-cum-SDO) डुमरांव ने निर्वाचन तैयारियों की अद्यतन स्थिति से प्रेक्षक को अवगत कराया और सभी आवश्यक निर्देशों के पालन का आश्वासन दिया।
बैठक के अंत में प्रेक्षक श्रीमती गुंडे (IAS) ने अधिकारियों को निर्वाचन की प्रत्येक प्रक्रिया को सजगता, समन्वय और पारदर्शिता के साथ संपन्न करने का निर्देश दिया।