BREAKING NEWS
डायट फारबिसगंज के प्राचार्य आफताब आलम : श्रेष्ठ नेतृत्व और आदर्श प्रबंधन का उत्कृष्ट प्रतीकजिले में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हेतु प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग पर उन्मुखीकरण सह कार्यशाला संपन्ननशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर प्राथमिक कन्या विद्यालय लक्ष्मीपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजितअशोक सम्राट सेवा संस्थान ने राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर रक्तदान सह सम्मान समारोह का किया आयोजनडुमरांव को गड्ढामुक्त बनाने की तैयारी तेज, नवनिर्वाचित विधायक राहुल सिंह ने किया मुख्य सड़कों का निरीक्षणबक्सर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों का शांतिपूर्ण माहौल में घोषित हुआ अंतिम परिणामबाल दिवस पर बच्चों में उत्साह, विद्यालय परिसर में पूरे दिन रही रौनकमो. एहतेशाम ने संभाला प्रधान शिक्षक का प्रभार, प्राथमिक विद्यालय डीहटोल इनाई को मिला नया नेतृत्वउत्क्रमित मध्य विद्यालय अमनौर सुल्तान : स्कूल ड्रेस में आने वाले बच्चों को मिला प्रोत्साहनसिवान में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (PBL) पर जिला स्तरीय कार्यशाला का सफल आयोजनऐतिहासिक मतदान : बेला रिकाबगंज बूथ पर 85.4 प्रतिशत मतदान, लोकतंत्र के पर्व में उमड़ा उत्साहबक्सर में विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना 14 नवंबर को, चारों निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना प्रेक्षक नियुक्तविद्यालय से बच्चों को जोड़ने की पहल, खम्हार में 7 दिवसीय अभियान शुरूडुमराँव SDM राकेश कुमार ने Strong Room व Counting Hall का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था और पारदर्शिता पर दिया विशेष जोरमध्य विद्यालय कोआही के बच्चों और शिक्षिका ने घर-घर जाकर दिया मतदान का संदेश
No menu items available
BREAKING
डायट फारबिसगंज के प्राचार्य आफताब आलम : श्रेष्ठ नेतृत्व और आदर्श प्रबंधन का उत्कृष्ट प्रतीकजिले में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हेतु प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग पर उन्मुखीकरण सह कार्यशाला संपन्ननशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर प्राथमिक कन्या विद्यालय लक्ष्मीपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजितअशोक सम्राट सेवा संस्थान ने राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर रक्तदान सह सम्मान समारोह का किया आयोजनडुमरांव को गड्ढामुक्त बनाने की तैयारी तेज, नवनिर्वाचित विधायक राहुल सिंह ने किया मुख्य सड़कों का निरीक्षणबक्सर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों का शांतिपूर्ण माहौल में घोषित हुआ अंतिम परिणामबाल दिवस पर बच्चों में उत्साह, विद्यालय परिसर में पूरे दिन रही रौनकमो. एहतेशाम ने संभाला प्रधान शिक्षक का प्रभार, प्राथमिक विद्यालय डीहटोल इनाई को मिला नया नेतृत्वउत्क्रमित मध्य विद्यालय अमनौर सुल्तान : स्कूल ड्रेस में आने वाले बच्चों को मिला प्रोत्साहनसिवान में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (PBL) पर जिला स्तरीय कार्यशाला का सफल आयोजनऐतिहासिक मतदान : बेला रिकाबगंज बूथ पर 85.4 प्रतिशत मतदान, लोकतंत्र के पर्व में उमड़ा उत्साहबक्सर में विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना 14 नवंबर को, चारों निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना प्रेक्षक नियुक्त

सभी मेन्यू देखें

Select City

लेटेस्ट अपडेट्स

डायट फारबिसगंज के प्राचार्य आफताब आलम : श्रेष्ठ नेतृत्व और आदर्श प्रबंधन का उत्कृष्ट प्रतीक
19 hours ago
जिले में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हेतु प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग पर उन्मुखीकरण सह कार्यशाला संपन्न
19 hours ago
नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर प्राथमिक कन्या विद्यालय लक्ष्मीपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
20 hours ago
अशोक सम्राट सेवा संस्थान ने राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर रक्तदान सह सम्मान समारोह का किया आयोजन
2 days ago
डुमरांव को गड्ढामुक्त बनाने की तैयारी तेज, नवनिर्वाचित विधायक राहुल सिंह ने किया मुख्य सड़कों का निरीक्षण
4 days ago
Advertisement

उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैकुंठपुर में POCSO एक्ट प्रशिक्षण एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बच्चों को कानूनी अधिकारों, सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण की दी गई जानकारी बक्सर/इटाढ़ी। इटाढ़ी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बैकुंठपुर...

बच्चों को कानूनी अधिकारों, सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण की दी गई जानकारी

बक्सर/इटाढ़ी। इटाढ़ी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बैकुंठपुर में शुक्रवार को बाल सुरक्षा एवं मतदाता जागरूकता से संबंधित संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम POCSO Act प्रशिक्षण और SVEEP अभियान के तहत संचालित हुआ, जिसका उद्देश्य बच्चों एवं समुदाय को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने बच्चों को यौन शोषण से संरक्षण अधिनियम (POCSO Act) की विस्तृत जानकारी दी। वक्ताओं ने बताया कि प्रत्येक बच्चे को सुरक्षित वातावरण में शिक्षा पाने और विकास करने का अधिकार है। बच्चों को यह भी बताया गया कि किसी भी प्रकार के शारीरिक, मानसिक या यौन उत्पीड़न की स्थिति में तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर संपर्क किया जा सकता है।

इसके अलावा बाल विवाह रोकथाम, लिंग चयन प्रतिषेध, दहेज निषेध कानून, महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता जैसे विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। उपस्थित विशेषज्ञों ने बच्चों को साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930, महिला हेल्पलाइन 181 और आपातकालीन नंबर 112 की जानकारी देते हुए इनका सही उपयोग करने की सलाह दी।

इस मौके पर जिला मिशन समन्वयक चंदन कुमार, लैंगिक विशेषज्ञ शिवांगी, कानूनी सलाहकार रीमा कुमारी और एमटीएस मुकेश कुमार ने बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति संवेदनशील बनने का संदेश दिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास और जागरूकता लाते हैं।

कार्यक्रम में लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और सवाल-जवाब के माध्यम से अपनी जिज्ञासाएँ रखीं।
इस दौरान विद्यालय परिसर में “पहले मतदान, फिर जलपान” के नारे के साथ मतदाता जागरूकता संदेश भी दिया गया।

इस प्रकार यह कार्यक्रम न केवल बच्चों के सुरक्षा अधिकारों की दिशा में एक सशक्त पहल साबित हुआ, बल्कि भविष्य के सजग नागरिक तैयार करने की दिशा में भी एक सराहनीय कदम रहा।

न्यूज़ डेस्क

Author at DUMRAON NEWS EXPRESS

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top