डुमरांव सीडीपीओ के पहल पर दिव्यांग परीक्षार्थी को मिला ट्राइसाइकिल

डुमरांव. बुधवार को मैट्रिक परीक्षा के दरम्यान डीके कालेज परीक्षा केंद्र में चलंत दिव्यांग परीक्षार्थी ज्योति कुमारी, पिता कन्हैया जी दूबे, नियाजीपुर, सिमरी को परीक्षा में आने जाने में परेशानी को देखते हुए जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण कोषांग, बक्सर से समन्वय स्थापित कर तत्काल ट्राई साइकिल उपलब्ध कराया गया.
परीक्षार्थी को उसके परिजन द्वारा गोद में उठाकर परीक्षा हाल बैठाया जाता था, परीक्षा सम्पन्न होने के बाद उसे पुनः परीक्षा हाल में लेने परिजन जाते थे. परिजन व परीक्षार्थी की समस्या को देखते हुए स्थानीय सीडीपीओ नीरू बाला ने पहल करते हुए दिव्यांग परीक्षार्थी को ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराया.