BREAKING NEWS
रोहतास की शिक्षा को नई उड़ान“ज्ञानदा – उन्नति के पंख” ई-मैगजीन का भव्य लोकार्पण, जिले की शैक्षणिक उपलब्धियों को मिलेगा डिजिटल मंचडुमरांव में आगामी 28 दिसंबर एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान–2025 की तैयारी शुरूबच्चों के संग बिताए पल दूर करते हैं तनाव, चेतना सत्र के बाद गतिविधि के माध्यम से दाएं–बाएं की समझ विकसितफाउंडेशन स्कूल में ‘फन डे’ का भव्य आयोजन, खेल, उत्साह और सहभागिता से गूंजा विद्यालय परिसरवरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह का हृदयाघात से निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़मिशन निपुण बिहार में उत्कृष्ट योगदान पर संगीता कुमारी को ‘निपुण शिक्षक’ का सम्मानकैंब्रिज स्कूल डुमराँव स्पर्धा–2025 का भव्य शुभारंभ, वार्षिक खेल दिवस में दिखा उत्साह, अनुशासन और नेतृत्व का अनोखा संगमबाल विवाह के खिलाफ जागरूकता : राजकीय मध्य विद्यालय नाथनगर-01 में बच्चों ने प्रस्तुत किया नुक्कड़ नाटकप्राथमिक विद्यालय मोहनपुर मुशहरी में बच्चों के बीच बैग वितरण, उत्साह से भरे नन्हें कदमसुरभि गौशाला में स्वामी राजेंद्र दास जी महाराज का पावन आगमनप्राथमिक विद्यालय बाजीतपुर पूर्वी टोला के स्कूल गार्डन से पहली सब्जी की तुड़ाईडायट फारबिसगंज के प्राचार्य आफताब आलम : श्रेष्ठ नेतृत्व और आदर्श प्रबंधन का उत्कृष्ट प्रतीकजिले में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हेतु प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग पर उन्मुखीकरण सह कार्यशाला संपन्ननशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर प्राथमिक कन्या विद्यालय लक्ष्मीपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजितअशोक सम्राट सेवा संस्थान ने राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर रक्तदान सह सम्मान समारोह का किया आयोजन
No menu items available
BREAKING
रोहतास की शिक्षा को नई उड़ान“ज्ञानदा – उन्नति के पंख” ई-मैगजीन का भव्य लोकार्पण, जिले की शैक्षणिक उपलब्धियों को मिलेगा डिजिटल मंचडुमरांव में आगामी 28 दिसंबर एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान–2025 की तैयारी शुरूबच्चों के संग बिताए पल दूर करते हैं तनाव, चेतना सत्र के बाद गतिविधि के माध्यम से दाएं–बाएं की समझ विकसितफाउंडेशन स्कूल में ‘फन डे’ का भव्य आयोजन, खेल, उत्साह और सहभागिता से गूंजा विद्यालय परिसरवरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह का हृदयाघात से निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़मिशन निपुण बिहार में उत्कृष्ट योगदान पर संगीता कुमारी को ‘निपुण शिक्षक’ का सम्मानकैंब्रिज स्कूल डुमराँव स्पर्धा–2025 का भव्य शुभारंभ, वार्षिक खेल दिवस में दिखा उत्साह, अनुशासन और नेतृत्व का अनोखा संगमबाल विवाह के खिलाफ जागरूकता : राजकीय मध्य विद्यालय नाथनगर-01 में बच्चों ने प्रस्तुत किया नुक्कड़ नाटकप्राथमिक विद्यालय मोहनपुर मुशहरी में बच्चों के बीच बैग वितरण, उत्साह से भरे नन्हें कदमसुरभि गौशाला में स्वामी राजेंद्र दास जी महाराज का पावन आगमनप्राथमिक विद्यालय बाजीतपुर पूर्वी टोला के स्कूल गार्डन से पहली सब्जी की तुड़ाईडायट फारबिसगंज के प्राचार्य आफताब आलम : श्रेष्ठ नेतृत्व और आदर्श प्रबंधन का उत्कृष्ट प्रतीक

सभी मेन्यू देखें

Select City

लेटेस्ट अपडेट्स

रोहतास की शिक्षा को नई उड़ान“ज्ञानदा – उन्नति के पंख” ई-मैगजीन का भव्य लोकार्पण, जिले की शैक्षणिक उपलब्धियों को मिलेगा डिजिटल मंच
10 hours ago
डुमरांव में आगामी 28 दिसंबर एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान–2025 की तैयारी शुरू
3 days ago
बच्चों के संग बिताए पल दूर करते हैं तनाव, चेतना सत्र के बाद गतिविधि के माध्यम से दाएं–बाएं की समझ विकसित
4 days ago
फाउंडेशन स्कूल में ‘फन डे’ का भव्य आयोजन, खेल, उत्साह और सहभागिता से गूंजा विद्यालय परिसर
4 days ago
वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह का हृदयाघात से निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
5 days ago
Advertisement

कैमूर सहित बिहार के कई विद्यालयों ने अंतरिक्ष दिवस पर बढ़ाया विज्ञान शिक्षा की ओर कदम

बच्चों ने मॉडल, पोस्टर और सवालों के जरिए जाना अंतरिक्ष यात्रियों का जीवन भभुआ (कैमूर)। राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर...

बच्चों ने मॉडल, पोस्टर और सवालों के जरिए जाना अंतरिक्ष यात्रियों का जीवन

भभुआ (कैमूर)। राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर यूनाइटेड किंगडम के कैम्ब्रिज स्थित संस्था एस्ट्रोसाइज एवं भारत की अग्रणी शैक्षणिक पहल टीचर्स ऑफ बिहार के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार सहित देश के कई राज्यों से बड़ी संख्या में बच्चे और शिक्षक जुड़े और अंतरिक्ष विज्ञान की रोमांचक दुनिया से रूबरू हुए।

कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को बताया कि अंतरिक्ष यात्री, अंतरिक्ष की कठिन परिस्थितियों में रहकर किस प्रकार अपने स्वास्थ्य और फिटनेस को बनाए रखते हैं। बच्चों ने पोस्टर, बैनर, रॉकेट मॉडल और पेंटिंग प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। वहीं बच्चों द्वारा पूछे गए सवालों को कार्यक्रम में शामिल कर उन्हें उत्साहपूर्वक प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय डारीडीह में शिक्षक सुमित कुमार द्वारा बच्चों को अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा किए जाने वाले एक्सरसाइज भी कराए गए, जिसे बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ सीखा और अभ्यास किया।

इस आयोजन की तैयारी हेतु 22 अगस्त की संध्या को एक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया था, जिसमें विशेष पीपीटी प्रस्तुत की गई। उसी के आधार पर 23 अगस्त को आयोजित चेतना सत्र में बच्चों के साथ विभिन्न एक्सरसाइज करवाई गईं। इसके पश्चात पूर्वाह्न 11 बजे बड़ी संख्या में बच्चे जूम लिंक के माध्यम से भी जुड़े।

भभुआ प्रखंड से महाबल भृगनाथ +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय कोरीगांव बहेरा, प्राथमिक विद्यालय डारीडीह एवं न्यू प्राथमिक विद्यालय हरनाटॉड के बच्चों और शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी की। साथ ही जिले के अन्य उच्च माध्यमिक, मध्य एवं प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों और शिक्षकों की भी सराहनीय सहभागिता रही। इस दौरान राजेश कुमार सिंह, सुमित कुमार एवं धीरज कुमार की भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

मुख्य वक्ता के रूप में एस्ट्रोसाइज की संस्थापक गरिमा गेडामकर (न्यूरो रिहैब एवं स्ट्रैक ESD विशेषज्ञ, अंतरिक्ष स्टेशन राजदूत – अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन राष्ट्रीय प्रयोगशाला, अमेरिका एवं भूतपूर्व मेंटर, संयुक्त राष्ट्र संध 2023) ने बच्चों को अंतरिक्ष यात्रियों के जीवन और विज्ञान शिक्षा से जुड़ी गहन जानकारी दी। मुख्य अतिथि के रूप में मोहाना साई अकूला, रिसर्च वैज्ञानिक, ICMR, इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस, भारतीय वायु सेना, बैंगलुरु टीचर्स ऑफ बिहार के संस्थापक शिव कुमार, शिवेंद्र कुमार सुमन एवं राजेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।

न्यूज़ डेस्क

Author at DUMRAON NEWS EXPRESS

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top