प्रतिभा खोज “मशाल” खेल प्रतियोगिता 2024 का बक्सर में भव्य आगाज

एथलेटिक्स व फुटबॉल से हुई शुरुआत, विजेताओं को किया गया सम्मानित
बक्सर। खेल विभाग, बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रतिभा खोज “मशाल” खेल प्रतियोगिता 2024 का जिला स्तरीय आयोजन सोमवार से एम०पी० उच्च विद्यालय, बक्सर एवं किला मैदान, बक्सर में शुरू हुआ। यह आयोजन 10 से 13 अगस्त तक चलेगा।
डीएम ने किया शुभारंभ
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी बक्सर, डॉ. विद्यानंद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त बक्सर, अपर समाहर्ता, वरीय उप समाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समेत एम०पी० उच्च विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और मार्च पास्ट
इंदिरा हाई स्कूल बक्सर की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, वहीं अन्य छात्राओं ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम से माहौल को उत्साहपूर्ण बनाया। इसके बाद खिलाड़ियों ने अतिथियों के समक्ष मार्च पास्ट किया। जिला पदाधिकारी ने फुटबॉल का रिबन काटकर व किक लगाकर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
प्रतियोगिताओं का पहला दिन
पहले दिन एथलेटिक्स और फुटबॉल मुकाबलों की शुरुआत हुई। विभिन्न प्रखंडों से आए खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। परिणाम इस प्रकार रहे—
लंबीकूद U-14 बालक : आदित्य कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय, चुन्नी – प्रथम
लंबीकूद U-14 बालिका : अंशु सिंह, मध्य विद्यालय, ओरापपुर, नवानगर – प्रथम
लंबीकूद U-16 बालक : राजन कुमार, म० वि० गंगौली, सिमरी – प्रथम
लंबीकूद U-16 बालिका : नंदिनी कुमारी, उच्च विद्यालय, बराढ़ी, ब्रह्मपुर – प्रथम
60 मीटर दौड़ U-14 बालक : मनीष कुमार यादव, सिमरी प्रखंड – प्रथम
60 मीटर दौड़ U-14 बालिका : प्रियांशु कुमारी, ब्रह्मपुर प्रखंड – प्रथम
100 मीटर दौड़ U-16 बालक : सौरभ कुमार, सिमरी प्रखंड – प्रथम
100 मीटर दौड़ U-16 बालिका : रेखा कुमारी, ब्रह्मपुर प्रखंड – प्रथम
600 मीटर दौड़ U-14 बालक : राजरौशन यादव, बक्सर प्रखंड – प्रथम
600 मीटर दौड़ U-14 बालिका : खुश्बू कुमारी, बक्सर प्रखंड – प्रथम
800 मीटर दौड़ U-16 बालक : पवन पांडेय, नवानगर प्रखंड – प्रथम
800 मीटर दौड़ U-16 बालिका : रूबी कुमारी, राजपुर प्रखंड – प्रथम
विजेताओं को किया गया सम्मानित
सभी विजेता खिलाड़ियों को वरीय उप समाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बक्सर द्वारा मेडल एवं पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों के चेहरे पर जीत की खुशी साफ झलक रही थी।
सफल आयोजन में कई शिक्षकों का योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक कुमार, मदन राम, सत्येंद्र सिंह, लालसाहब सिंह, सुनील सिंह, अश्वनी राय, श्री संजय राय, अभिषेक सिंह, मु० मुस्लिम, मोहन सिंह, अनिल कुमार पाल, वशिष्ठ प्रसाद, त्रिलोकीनाथ तिवारी, राजू कुमार, अखिलेश पांडेय, राकेश रंजन उपाध्याय, रवि प्रकाश, रवि कुमार, राजेश राय, संजय सिंह, धर्मेंद्र कुमार, रंजीत लाल, दयाशंकर पाल, श्सत्येंद्र सिंह यादव, सावित्री यादव, शमा परवीन, सहित कई शारीरिक एवं सामान्य शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
यह आयोजन न केवल जिले के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच दे रहा है, बल्कि खेल भावना और अनुशासन की मिसाल भी पेश कर रहा है।



