डुमरांव। शाहाबाद क्षेत्र में शिक्षा, पर्यावरण और विकास को केंद्रित करते हुए एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान–2025 के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है। कार्यक्रम का आयोजन विकास फैमिली क्लब द्वारा किया जा रहा है, जो आगामी 28 दिसंबर को नगर स्थित एक स्थानीय हाल में आयोजित होगा। इस संबंध में जानकारी क्लब के निर्देशक मनोज मिश्रा एवं क्लब के मीडिया प्रभारी डॉ. संजय कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य शाहाबाद के व्यापक विकास को गति देना है। सेमिनार का प्रमुख विषय नई शिक्षा नीति, शाहाबाद में पर्यावरण की वर्तमान स्थिति, तथा क्षेत्रीय विकास के संभावित आयाम रखे गए हैं। आयोजन समिति के अनुसार, शाहाबाद क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों और इलाकों से शिक्षाविद, समाजसेवी और बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा, ताकि उनकी भागीदारी से समग्र विकास पर सार्थक विमर्श हो सके।
क्लब प्रतिनिधियों का कहना है कि कार्यक्रम के माध्यम से सरकार को शाहाबाद क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था, पर्यावरणीय चुनौतियों और विकासात्मक आवश्यकताओं से अवगत कराया जाएगा। उनका मानना है कि इन मुद्दों पर नीतिगत हस्तक्षेप से क्षेत्र की साक्षरता दर को बढ़ावा मिलेगा, पर्यावरणीय संतुलन कायम होगा तथा नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार संभव हो सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि ज्ञान, शोध और सामाजिक सहभागिता के माध्यम से क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना ही इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य है, ताकि शिक्षा से कोई भी वंचित न रहे और शाहाबाद का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो।
कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षाविद अपने-अपने विषय पर विचार प्रस्तुत करेंगे और सुझाव देंगे। आयोजन के दौरान विशिष्ट शिक्षकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया जाएगा।
मौके पर उमेश कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, विकास कुमार, अजय कुमार, अभिषेक कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।