डुमरांव में चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स का गठन, प्रदीप कुमार जयसवाल बने अध्यक्ष

डुमरांव। अनुमंडल क्षेत्र के व्यापारियों और उद्यमियों की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को रोटरी जगदीश आई हॉस्पिटल, डुमरांव में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यवसायी प्रदीप कुमार जयसवाल ने की। इस बैठक में सर्वसम्मति से “डुमरांव सब डिविजनल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स” का गठन किया गया।
संगठन के गठन के साथ ही पदाधिकारियों का भी चयन सर्वसम्मति से किया गया। संस्था के अध्यक्ष के रूप में प्रदीप कुमार जयसवाल को चुना गया, जबकि उपाध्यक्ष पद पर श्याम जी गुप्ता और रमेश केशरी का चयन किया गया। सचिव की जिम्मेदारी शत्रुधन प्रसाद उर्फ मोहन जी को सौंपी गई। संयुक्त सचिव के रूप में मंगल महेश और सतीश केशरी तथा कोषाध्यक्ष के रूप में राकेश सोनी को मनोनीत किया गया।
बैठक में एक 15 सदस्यीय कार्यसमिति का भी गठन किया गया जो संगठन की नीतियों के क्रियान्वयन और विस्तार का कार्य करेगी। इसके साथ ही पूरे अनुमंडल में सदस्यता अभियान चलाकर व्यापारियों और उद्यमियों को संगठन से जोड़ने का निर्णय लिया गया।
बैठक में बिहार चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सुभाष कुमार पटवारी, पूर्व अध्यक्ष पी. के. अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रदीप चौरसिया, आशीष शंकर, महामंत्री पशुपति नाथ पांडेय, पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश कुमार जैन और संगठन समिति के चेयरमैन अजय गुप्ता की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर बिहार चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष सुभाष कुमार पटवारी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। पूर्व अध्यक्ष पी. के. अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन में ही शक्ति होती है और व्यापारियों को एकजुट होकर व्यापारिक हितों की रक्षा करनी चाहिए।
उन्होंने बिहार चेम्बर के कार्यकलापों पर प्रकाश डालते हुए संगठन को मजबूत करने की अपील की।कार्यक्रम का संचालन मोहन गुप्ता ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रीकांत राकेश केशरी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य व्यवसायी और उद्यमी उपस्थित रहे।