BREAKING NEWS
डीएम ने जिलेवासियों को दिया मकर संक्रांति की बधाई, पतंग महोत्सव का आयोजनसड़क सुरक्षा माह अंतर्गत डीएम ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवानामकर संक्रांति व मौनी अमावस्या को लेकर डीएम ने किया घाटों का निरीक्षणडुमरांव में जन्म–मृत्यु रजिस्ट्रीकरण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजितप्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्नशिक्षा और लेखन में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षिका नीलम कुमारी को मानद डॉक्टरेट की उपाधिडी.के. कॉलेज में लोकतंत्र, समाज और मीडिया की नैतिकता पर एकदिवसीय परिचर्चाछुट्टियों में भी जारी रही ऑनलाइन पढ़ाई : प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी की पहल से बच्चों की सीख नहीं हुई बाधितजिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग की मासिक ई-पत्रिका ‘बोधिका’ के प्रवेशांक का किया विमोचनविधान परिषद सभागार में धूमधाम से मनाई गई लुईस ब्रेल की 217वीं जयंतीठंड में नन्हें बच्चों को मिली राहत, विद्यालय परिवार ने बांटी ऊनी टोपी और मोजेसंस्कार, संस्कृति व भावनाओं पर केंद्रित एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजनराज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2025 में रोहतास का परचम, वक्तृता में प्रथम स्थानगहमर में जुटे देशभर के साहित्यकार व कला प्रेमी, 11वें गोपालराम गहमरी साहित्य व कला महोत्सव का भव्य शुभारंभएनसीईआरटी के विशेष प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में सीतामढ़ी जिले की तीन शिक्षिकाओं का चयन, 21 दिनों तक चलेगा प्रशिक्षण
No menu items available
BREAKING
डीएम ने जिलेवासियों को दिया मकर संक्रांति की बधाई, पतंग महोत्सव का आयोजनसड़क सुरक्षा माह अंतर्गत डीएम ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवानामकर संक्रांति व मौनी अमावस्या को लेकर डीएम ने किया घाटों का निरीक्षणडुमरांव में जन्म–मृत्यु रजिस्ट्रीकरण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजितप्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्नशिक्षा और लेखन में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षिका नीलम कुमारी को मानद डॉक्टरेट की उपाधिडी.के. कॉलेज में लोकतंत्र, समाज और मीडिया की नैतिकता पर एकदिवसीय परिचर्चाछुट्टियों में भी जारी रही ऑनलाइन पढ़ाई : प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी की पहल से बच्चों की सीख नहीं हुई बाधितजिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग की मासिक ई-पत्रिका ‘बोधिका’ के प्रवेशांक का किया विमोचनविधान परिषद सभागार में धूमधाम से मनाई गई लुईस ब्रेल की 217वीं जयंतीठंड में नन्हें बच्चों को मिली राहत, विद्यालय परिवार ने बांटी ऊनी टोपी और मोजेसंस्कार, संस्कृति व भावनाओं पर केंद्रित एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

सभी मेन्यू देखें

Select City

लेटेस्ट अपडेट्स

डीएम ने जिलेवासियों को दिया मकर संक्रांति की बधाई, पतंग महोत्सव का आयोजन
12 hours ago
सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत डीएम ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
12 hours ago
मकर संक्रांति व मौनी अमावस्या को लेकर डीएम ने किया घाटों का निरीक्षण
2 days ago
डुमरांव में जन्म–मृत्यु रजिस्ट्रीकरण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
2 days ago
प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
4 days ago
Advertisement

महर्षि विश्वामित्र गुरु सम्मान समारोह में 20 जिले के गुरूजन हुए सम्मानित, सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों का दिखा प्रतिभा

डुमरांव. स्थानीय चौक रोड स्थित के आर्शीवाद मैरेज हॉल में राज्य स्तरीय महर्षि विश्वामित्र गुरु सम्मान का आयोजन विकास फैमिली...

डुमरांव. स्थानीय चौक रोड स्थित के आर्शीवाद मैरेज हॉल में राज्य स्तरीय महर्षि विश्वामित्र गुरु सम्मान का आयोजन विकास फैमिली क्लब के बैनर तले हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अमरदीप, अध्यक्ष, बाल संरक्षण आयोग पटना बिहार ने शिक्षा जगत के विकास पर अपनी सार्वभौमिक बातें रखीं.

कार्यक्रम के दीप प्रज्वलन और उद्घाटन सत्र में मंच पर विशिष्ट अतिथि डॉ नरेंद्र पाठक, जगजीवन राम संसदीय अध्यक्ष एवं राजनीतिक शोध संस्थान पटना, विशिष्ट अतिथि अंजुम आरा जदयू प्रदेश प्रवक्ता बिहार, राज परिवार के युवराज शिवांग विजय सिंह, वीर कुंवर सिंह कृषि विश्वविद्यालय प्राचार्य डॉ रियाज अहमद, डीके कॉलेज प्राचार्य डॉ राजू मोची, उपसभापति विकास ठाकुर, भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के डॉ आशुतोष कुमार सिंह, महारानी उषा रानी की पूर्व प्राचार्य पुष्पा कुमारी, प्लस टू राज उच्च विद्यालय प्राचार्य अनुराग मिश्रा उपस्थित रहें.

कार्यक्रम में बक्सर, भोजपुर, पूर्णिया, गया, मधेपुरा, कटिहार, सिवान, नालंदा, औरंगाबाद, सारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, पटना, गोपालगंज, मधुबनी, किशनगंज, जमुई, कैमुर, समस्तीपुर सहित अठारह जिलों से गुरूजन शामिल हुए.

कार्यक्रम के दौरान जिले के मध्य विद्यालय विशुनपुरा इटाढी के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. पहला प्रस्तुति सत्यम शिवम सुंदरम, मेरे भारत कंठहार, अइसन आपन हे बिहार, जाट-जाटिन गीत पर बेहतर नृत्य प्रस्तुत किया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं में रूबी, पुष्पा, शीतल, प्रिया, रिया, अभिषेक चौबे, प्रिंस पांडेय, राजू प्रजापति, रामाकांत, अनीष, शंकर व विवेक शामिल रहें.

मंच संचालन शिक्षक डॉ मनीष कुमार शशि, शैलेश कुमार, चंदन कुमार ठाकुर, डाॅ संजय कुमार सिंह, सावित्री सिंह ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में चिकित्सकों, समाजसेवी, अवकाश प्राप्त शिक्षक की उपस्थिति रहीं. सभागार में मंचासीन अतिथियों ने बताया कि मां-बाप घर में प्रारंभिक शिक्षक होते हैं.

विद्यालय में शिक्षक अभिभावक के रूप में बच्चों के बीच रहते हैं, पूरा सभागार तालियों से गुंजायमान होता रहा. स्थानीय कलाकारों ने अपनी कला की प्रस्तुति से कार्यक्रम को आकर्षक बनाए रखा, शिक्षक अपने छात्रों से हमेशा एक संबंध बनाकर रखते हैं, अतिथियों ने बताया कि हम ऊंचे ऊंचे पद प्राप्त कर लेते हैं लेकिन अपने गुरु के आगे हमेशा चरण स्पर्श करके, उनको मंच से सम्मान देते रहे हैं.

भारतीय इतिहास में गुरु की महता विशेष है. राज्य स्तर पर पांच सम्मानित शिक्षक कार्यक्रम में उपस्थित रहें. विकास फैमिली क्लब के स्टेट कोर्डिनेटर पुर्णिया की ज्योति कुमारी के अलावे सहयोगी में जूली कुमारी, चंदन कुमार ठाकुर, पूजा बोस, शाहीन अख्तर, उषा मिश्रा बक्सर, पूजा कुमारी भोजपुर, अपर्णा कुमारी गया, वंदना कटिहार, वंदना कुमारी चंद्रवंशी सिवान, अवंतिका सिन्हा नालंदा, वंदना औरंगाबाद, रंजू कुमारी सारण, अर्चना रानी पूर्वी चंपारण, हेना सिन्हा वैशाली, मोनिका कुमारी गोपालगंज, शीतल शिवानी मधुबनी, सुचित्रा दास किशनगंज मनोनीत किया गया.

क्लब के संयोजक मनोज मिश्रा ने बताया कि क्लब का विस्तार राज्य के सभी जिलों में होगा. उषा मिश्रा की टीम में शामिल सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही. मौके पर डीके कालेज की उषा रानी, मीरा सिंह ‘मीरा’, शशांक शेखर, अनुपम कुमार ओझा, राजेश वर्मा, शशि कुमार, धीरज मिश्रा, बप्पी तिवारी, अजीत एजे, सोनू वर्मा, रवि राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

न्यूज़ डेस्क

Author at DUMRAON NEWS EXPRESS

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top