पटना। राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय, मनेर (पटना) में सुरक्षित शनिवार 17 अगस्त 2024 को ‘राखी बनाओ’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रचार्या डॉ सगुफ़्ता याश्मीन ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण और अग्रणी भूमिका निभाई और सभी बच्चों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
शिक्षक मनीष शर्मा और शिक्षिका रुमा सुधाकर ने बच्चों को प्रतियोगिता में घर के सामान जैसे मोती, तारे सितारे, पेपर कूलिंग, रंग बिरंगे रिबन आदि जैसे बेस्ट मेटेरियल का प्रयोग कर एक से बढ़कर एक राखियों का निर्माण करना सिखाया तथा बच्चो को स्कूल में रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर छात्रों ने दर्जनों पेड़ों को राखी बांधकर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया।
इस प्रतियोगिता में कक्षा नवमी और दसवीं के विद्यार्थियों जिनके नाम हैं अरुशी, स्नेहा, वीणा, कृतिका, राशि, सृष्टि, जूली, श्रुति, दुर्गा, संजू ने अपनी ऊर्जावान कल्पना शक्ति से राखी बनाकर अपनी रचनात्मक कला का प्रदर्शन किया। तथा सभी विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।


