डुमरांव. शुक्रवार को अहले सुबह एनएच 120 खलवा इनार के समीप लगभग साढ़े चार बजे एक ट्रक ने एक ऑटो में टक्कर मार दी. जिससे आटो में सवार पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी जख्मी कतकिनार निवासी बताए जाते हैं. मिली जानकारी के अनुसार आटो पर सवार होकर सभी जख्मी अपने गांव से डुमरांव स्टेशन की तरफ आ रहे थे, तभी एक ट्रक ने आटो की टक्कर मार दी.
घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. आनन फानन में इसकी सूचना लोगों ने 112 की पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर 112 के प्रभारी मोकिम मियां, चालक बिरेंद्र प्रसाद, सिपाही प्रशांत कुमार सहित अन्य टीम मौके पर पहुंची और सभी जख्मियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जख्मियों में रामायण साह (53) पिता सरयू साह, जय प्रकाश (26) पिता रंजीत प्रसाद,
रंजीत प्रसाद (50) पिता स्व. दिप्ति साह, निक्की कुमारी (30) पति अलख, चंद्रावती देवी उम्र (47) पति रंजीत प्रसाद, लव कुश कुमार (20) पिता रंजीत प्रसाद, रेयांश कुमार (2) पिता अलख, गोल्डी कुमारी (8) पिता अलख, मनसेकू (20) पिता अशोक गुप्ता, बक्षेकर कुमार (21) पिता रामायण साह, अलख (25) पिता रंजीत प्रसाद, रूखसारी कुमारी (2) पिता अलख शामिल थे। इनमें से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद अनुमंडलीय अस्पताल से सदर अस्पताल रेफर कर भेजा गया.
मौके पर पहुंची टीम 112 ने जख्मियों के परिजनों को भी सूचना दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंच गए हैं. जख्मियों का कहना है कि ट्रक चालक तेज गति में था, टेंपू को ओवरटेक करने के क्रम में ही उसने इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. सड़क किनारे दुर्घटना में आटो बुरी तरह छतिग्रस्त पड़ी थी. ड्यूटी पर तैनात डा अजीत कुमार सिंह, जीएनएम मनोज कुमार व चंदन कुमार ने जख्मियों का प्राथमिक इलाज किया.