पैसा के अभाव में किसी विद्यार्थी की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए सरकार की तरफ से कई योजनाएं
डुमरांव. चौगाई प्रखंड अंतर्गत नचाप हाईस्कूल में गुरूवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी चौगाई तेगबहादुर सुमन की अध्यक्षता तथा विद्यालय के शिक्षक अमित कुमार सिन्हा के संचालन में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. विद्यार्थियों के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री साईकिल योजना,
बालिका पोशाक योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मिशन दक्ष योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना, मुख्यमत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, शैक्षणिक परिभ्रमण योजना सहित कई महत्वपूर्ण बातों को पदाधिकारी व शिक्षकों द्वारा बताया गया.
पैसा के अभाव में किसी विद्यार्थी की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए सरकार की तरफ से योजनाएं हैं. बच्चों से उनके पठन पाठन संबंधित होने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी ली गई. बच्चों ने विद्यालय परिवार की कार्यशैली पर संतुष्टी जाहिर की. बच्चों ने कहां कि विद्यालय में खेल-कूद सहित पठन-पाठन की व्यवस्था ठीक है. कार्यक्रम में प्रभारी एचएम मुक्तेश्वर प्रसाद ने अपनी बात रखते हुए अभिभावकों व बच्चों से सहयोग करने की अपील की.
कार्यक्रम में एएसडीएम बक्सर दीपक कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद द्वारा बारीकी से सभी बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया. जिला संवाद कार्यक्रम में आए पदाधिकारियों को विद्यालय परिवार ने डायरी व पेन भेंट कर पुष्पहार से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बीआरपी राजेंद्र सिंह यादव,
उमेश सिंह के अलावा विद्यालय के शिक्षकों में नरेंद्र कुमार राम, संजय कुमार, रविशंकर यादव, वसीम अख्तर ,संजय कुमार तिवारी, प्रीति, श्वेता, सोनू कुमार यादव, दीपक कुमार यादव, अमित कुमार, अतुल कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, धनजी सिंह, जितेंद्र तिवारी के लिए प्रबंधन समिति के उमेश यादव सहित बच्चें व अभिभावक उपस्थित रहें.
वहीं नया भोजपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धनंजय त्रिपाठी, पीएचसी प्रभारी डा आरबी प्रसाद, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एकताप भाई केंद्र लक्की, सीडीपीओ नीरू बाला, बीपीएम अखिलेश कुमार, महिला पर्यवेक्षिका रीता कुमारी की उपस्थित में शिक्षा संवाद आयोजित हुआ. संचालन राजहाई स्कूल के शिक्षक अनुराग मिश्रा ने किया.
मंचासीन पदाधिकारी व अधिकारियों ने पढ़ाई में पैसा बाधा नहीं बनें, इसको लेकर बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी. मौके पर प्रभारी एचएम सुबाष कुमार, राजेश कुमार, श्वेतांस, देवकांत मणि, पल्लवी, कमरान अहमद, मो नेयाज, कमलेश पाठक, जितेंद्र कुमार पांडेय, अरूण कुमार सिंह सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें.



