अज्ञात वाहन के चपेट में आने कठार निवासी जख्मी, रेफर

डुमरांव. नया भोजपुर थाना क्षेत्र के एनएच 922 पर मंगलवार को नया भोजपुर सब्जी मंडी के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार घायल हो गया. उसका इलाज अनुमंडल अस्पताल किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कठार गांव निवासी 52 वर्षीय अशोक राम, पिता स्व.बालमोहन राम बाइक से बक्सर के तरफ जा रहा था, इसी बीच एनएच 922 स्थित सब्जी मंडी के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में धक्का मार फरार हो गया.
इस घटना में बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे डायल 112 के द्वारा इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.