अमीन का सैद्धांतिक प्रशिक्षण शुरू, विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यों के संबंध में दी जा रही है जानकारी

बक्सर। समाहर्ता-सह-बंदोबस्त पदाधिकारी, बक्सर के द्वारा एमपी हाई स्कूल में अमीन का सैद्धांतिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
यह प्रशिक्षण कुल 192 अमीन को दिया जा रहा है। जिसमें उन्हें विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यों के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
यह प्रशिक्षण एमपी हाई स्कूल के दो कमरों में बराबर बराबर की संख्या में अमीनो को बैठाकर विभिन्न प्रशिक्षकों के द्वारा दी जा रही है। प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 11 जुलाई 2024 से 18 जुलाई 2024 तक चलेगा।