डुमरांव. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने विभिन्न बैंकों का निरीक्षण किया. एसडीपीओ ने बैंकों में तैनात सुरक्षा कर्मी से जानकारी लेने साथ ही उन्होंने बैंक कर्मचारियों को अपराध रोकने की दृष्टि से किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए. एसडीपीओ की जांच के दौरान बैंक परिसर में हड़कंप मच गया.
इस दौरान बैंक के अंदर मौजूद लोगों से पूछताछ करने के साथ ही संदिग्ध लोगों की एसडीपीओ ने तलाशी ली. एसडीपीओ ने बैंक के बाहर घूम रहें संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने के साथ बैंक के बाहर खड़ी बाइकों की जांच पड़ताल की. इससे बैंक में अफरा तफरी मची रही. पुलिस ने बैंक अधिकारियों को सतर्क रहने और सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही न बरतने की अपील की.
एसडीपीओ द्वारा यह निरीक्षण बैंकों की सुरक्षा के मध्य नजर की गई. वही एसडीपीओ ने बैंक आये उपभोक्ता से भी आग्रह किया कि अपने काम से आये और किसी अन्य को साथ लेकर न आये. एसडीपीओ ने कहां कि बैंक में बिना कारण के घूमने पर पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी करवाई की जाएगी.
