डुमराव. नेहरू युवा कंेद्र बक्सर, नेहरू युवा विकास समिति व शांति महिला विकास समिति के बैनर तते शहीद पार्क में सोमवार को डा संजय कुमार सिंह के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक किया गया. प्रति पार्क में दर्जनों महिलाएं योग को लेकर पहुंचती है.
योग शिक्षक तथा पूर्व एनवाइसी, डा. सिंह द्वारा महिलाओं को 1 जून को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया. ताकि अधिक से अधिक मतदान हो सके. उपस्थित महिलाओं को बताया कि एक वोट देश के नाम अवश्य रूप से दंे. पहले मतदान, फिर काम, उसके बाद जलपान.
जैसे नारों से रूबरू कराएं. बताया गया कि आपसभी को अन्य लोगों को भी जागरूक करना है. पूनम देवी ने बताया कि हमलोग नगर में अन्य लोगों को भी मत देने के लिए प्रेरित करेंगे. क्योंकि पहले मतदान फिर, जलपान करेंगे.
कई महिलाओं ने अपनी प्रतिक्रिया देने के दौरान बताएं कि हम वैसे नेता का चुनाव करेंगे जो हमारे घर के समान, खान-पान, बेरोजगारी तथा देश के बारे में सोच रखें, उसे ही हम अपना मत देंगे. जब जब हम अच्छे नेता का चुनाव करेंगे, तभी हमारा देश अच्छा होगा और हमारे बारे में सोचेगा.
मौके पर पूनम, अनीता, अंजू, सुनीता, उषा, ममता, मीरा, सीता, रामदुलारी, इंदु, आशा, सीमा, श्रेया, रेणु, माधुरी, नीतू, मीना, राम रोहित देवी, सिरोही, अनीता, सोनी, खुशबू, संगीता, स्वीटी, अलका, मुस्कान, सुमन सहित अन्य लोगों ने मौजूद होकर मतदाता जागरूकता में शामिल हुए.