डुमरांव. एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में विष्णु भगवान मंदिर के समीप सघन वाहन चेकिंग चलाया गया. इस अभियान से वाहन चालको में हड़कंप मचा रहा. इस दौरान लगभग चार दर्जन से अधिक वाहनों को जप्त कर थाने को सौंपा.
एसडीपीओ ने बताया की विधि व्यवस्था व अपराध नियंत्रण की रोकथाम को लेकर यह अभियान अनवरत जारी रहेगी. पुलिस यातायात नियमों के तहत वाहनों का परिचालन करने की हिदायत दे रही है. वाहन चेकिंग के दौरान अपराधी शराब तस्कर फरार वारंटी पर पुलिस की विशेष नजर है.
इसके अलावा वाहन के कागजात ड्राइविंग लाइसेंस हेलमेट सीट बेलट के अलावा ट्रिपल लोडिंग पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. पुलिस ने बताया कि पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान प्रतिदिन चलेगा. समाचार लिखे जाने तक पकड़ी गई वाहनों से लगभग पचास हजार का जुर्माना वसूला गया था.