डुमरांव. परिवार नियोजन पखवाड़ा अंतर्गत बुधवार को नया भोजपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में परिवार नियोजन कैम्प आयोजित हुआ. उदघाटन डा. कमालुदीन व सीएचओ अभिषेक कुमार ने फिता काटकर किया.
मेला में एएनएम सुमी हासंदा, रिचा सहित पंचायत के लाभार्थी के अलावे आशा फैसिलिटेटर अंजु देवी, गीता देवी, आशा देवी, बेबी देवी, प्रभावती देवी, अनिता देवी, चम्पा देवी, जोन्ही देवी, लालमोती देवी, माधुरी देवी, फरजाना खातुन, आशा देवी, सोनिया देवी सहित अन्य मौजूद रहीं.
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को परिवार नियोजन के अस्थायी व स्थायी विधियों के बारें में बताया गया. जिसमें अस्थायी परिवार नियोजन उपाय के तहत महिला बंध्याकरण व पुरूष नसबंदी के बारें में बताया गया.
अस्थायी साधन के रूप में कापर टी, अंतरा गर्भनिरोधक सूई, छाया सप्ताहिकी गर्भनिरोधक गोली, माला एन, कंडोम आदि सेवाएं के बारें में बताया गया. यह सभी अस्थायी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध थी. उपस्थित लाभार्थियों ने लाभ उठाया.