सुपौल। शिक्षा क्षेत्र में अपने नवाचारपूर्ण योगदान और उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए प्राथमिक विद्यालय दीपनगर बिचारी, राघोपुर की विशिष्ट शिक्षिका मनु कुमारी को माह सितंबर 2025 के लिए “टीचर ऑफ द मंथ” (उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार) से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान बिहार शिक्षा विभाग द्वारा प्रदान किया गया, जिसमें शिक्षिका को राज्य स्तर पर चयनित कर प्रखंड स्तरीय प्रशस्ति पत्र सौंपा गया।
राज्य से हस्तांतरित हुआ सम्मान
शिक्षा विभाग (बिहार सरकार) के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्द्र के हस्ताक्षर से जारी यह प्रशस्ति पत्र Teacher of the Month (Best Teacher Award) के रूप में मनु कुमारी को उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए प्रदान किया गया। यह सम्मान राज्य स्तर से हस्तांतरित होकर बीते शनिवार को सुपौल में एमडीएम पंकज कुमार सिंह और डीपीओ आलोक कुमार के द्वारा उन्हें सौंपा गया।
अधिकारियों ने बताया कि यह सम्मान न केवल शिक्षिका की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूरे जिले के शिक्षा परिवार के लिए गर्व की बात है। मनु कुमारी के शिक्षण कार्य, बच्चों के सीखने की दिशा में उनके नवाचारों और विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्हें यह सम्मान मिला है।
शिक्षिका ने साथियों को समर्पित किया सम्मान
सम्मान प्राप्त करने के बाद विशिष्ट शिक्षिका मनु कुमारी ने कहा कि, “यह पुरस्कार सिर्फ मेरा नहीं है, बल्कि उन सभी शिक्षकों, साथियों और विद्यार्थियों का है जिन्होंने सदैव मेरा सहयोग और प्रोत्साहन दिया। मैं यह सम्मान अपने सभी शिक्षक मित्रों और शिक्षा प्रेमियों को सादर समर्पित करती हूं।” उन्होंने आगे कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास और आनंदमय शिक्षण के लिए वह आगे भी इसी तरह नवाचार और प्रेरणादायी कार्य करती रहेंगी।
राष्ट्रीय स्तर पर भी मिला नवाचारी शिक्षक सम्मान
मनु कुमारी को हाल ही में “नवाचारी शिक्षक गतिविधियां समूह भारत, छत्तीसगढ़” द्वारा राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक सम्मान से भी नवाज़ा गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षण में सृजनात्मक प्रयोगों, स्थानीय संसाधनों के उपयोग और बालमैत्री शिक्षण विधियों को अपनाने के लिए दिया गया है।
राष्ट्रीय स्तर पर यह सम्मान पाना इस बात का प्रमाण है कि बिहार की शिक्षिकाएं आज देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रही हैं।
शिक्षा जगत में खुशी की लहर
उनकी इस उपलब्धि से राघोपुर प्रखंड सहित पूरे सुपौल जिले के शिक्षा समुदाय में खुशी की लहर है। विद्यालय परिवार, स्थानीय शिक्षक संघों और विद्यार्थियों ने भी मनु कुमारी को बधाई दी और कहा कि उनका यह सम्मान अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणा बनेगा।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि ऐसी शिक्षिकाएं ही बिहार के शिक्षा तंत्र को नई दिशा दे रही हैं। उनके नवाचारी प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जुड़ रहे हैं और यह राज्य के शिक्षा मिशन को मजबूती प्रदान करता है।
मनु कुमारी की यह उपलब्धि इस बात का उदाहरण है कि समर्पण, लगन और नवाचार की भावना से कार्य करने पर सफलता निश्चित मिलती है — चाहे मंच प्रखंड का हो या राष्ट्रीय स्तर का।
